• Technology
  • 2 हजार रुपये तक महंगे हुए सैमसंग स्‍मार्टफोन, Galaxy A56, Galaxy A36 और Galaxy F17 5G की कीमतों में इजाफा

    Samsung Smartphone Price Hike : स्‍मार्टफोन महंगे होने वाले हैं, ऐसी खबरें कई दिनों से सामने आ रही हैं। अब यह जानकारी मिल रही है कि सोमवार यानी 5 जनवरी से सैमसंग के कई गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन्‍स की कीमतें बढ़ गई हैं। यह इजाफा अधिकतम 2 हजार रुपये का है। सैमसंग Galaxy A56, Galaxy A36 और


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 5, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Samsung Smartphone Price Hike : स्‍मार्टफोन महंगे होने वाले हैं, ऐसी खबरें कई दिनों से सामने आ रही हैं। अब यह जानकारी मिल रही है कि सोमवार यानी 5 जनवरी से सैमसंग के कई गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन्‍स की कीमतें बढ़ गई हैं। यह इजाफा अधिकतम 2 हजार रुपये का है। सैमसंग Galaxy A56, Galaxy A36 और Galaxy F17 5G के दाम बढ़ने की जानकारी सामने आ रही है। टिप्‍सटर अभिषेक यादव ने एक एक्‍स पोस्‍ट में इस बारे में डिटेल दी है। इससे पता चलता है कि नई कीमतें आज से ही प्रभावी हैं। सैमसंग के कई और मॉडलों की कीमतें जल्‍द बढ़ सकती हैं जिनमें Galaxy Fold 7, Galaxy Flip 7, Galaxy S25, Galaxy S25 FE, Galaxy A06 5G आदि शामिल हैं। अन्‍य स्‍मार्टफोन कंपनियां जैसे- वीवो और नथिंग भी कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं।

    Samsung Galaxy A56 New Price

    जानकारी (ref.) के अनुसार, Samsung Galaxy A56 के सभी मॉडलों के प्राइस 2 हजार रुपये बढ़ गए हैं। 12GB/256GB मॉडल जाे पहले 44,999 रुपये का था, अब 46,999 रुपये का हो गया है। 8GB/256GB मॉडल जो पहले 41,999 रुपये का था, अब 43,999 रुपये का हो गया है। 8GB/128GB मॉडल जोकि पहले 38,999 रुपये का था, अब 40,999 रुपये का हो गया है।

    Samsung Galaxy A36/Galaxy F17 5G New Price

    इसी तरह से Galaxy A36 की कीमतों में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 12GB/256GB मॉडल जोकि पहले 36,999 रुपये का था, 38,499 रुपये का हो गया है। 8GB/256GB मॉडल जो पहले 33,999 रुपये का था, अब 35,499 रुपये का हो गया है। इसी तरह से 8GB/128GB मॉडल पहले 30,999 रुपये का था, अब 32,499 रुपये में मिलेगा। Galaxy F17 5G की कीमतों को 1 हजार रुपये बढ़ाया गया है। 4GB/128GB मॉडल के दाम 14,499 रुपये से बढ़कर 15,499 रुपये हो गए हैं। 6GB/128GB मॉडल के दाम 15,999 रुपये से बढ़कर 16,999 रुपये हो गए हैं और 8GB/128GB मॉडल जो पहले 17,499 रुपये का था, अब 18,499 रुपये का हो गया है।

    Vivo और Nothing ने भी महंगे किए ये मॉडल

    सैमसंग अकेली नहीं है, जिसने अपने स्‍मार्टफोन महंगे किए हैं। वीवो और नथिंग ने भी कई मॉडलों की कीमतें बढ़ाई हैं। Vivo Y31 मॉडल जिसकी शुरुआती कीमत 14999 रुपये थी, अब 16999 रुपये का हो गया है। यानी इसकी कीमत 2 हजार रुपये बढ़ गई है। Vivo Y31 Pro जो पहले 18999 रुपये का था, अब 1 हजार रुपये बढ़कर 19999 रुपये का हो गया है। रिपोर्टों के अनुसार, नथिंग ने अपने Phone 3a Lite मॉडल की कीमत 1 जनवरी से बढ़ा दी है। 20999 रुपये शुरुआती कीमत वाला यह स्‍मार्टफोन 1 हजार रुपये बढ़कर 21999 रुपये का हाे गया है।

    क्‍यों महंगे हो रहे स्‍मार्टफोन?

    दुनियाभर में मेमोरी चिप्‍स की बढ़ती मांग की वजह से इसे बनाने वाली कंपनियों का फोकस एरिया बदल गया है। इनकी कमी हो रही है और मोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स को मेमोरी चिप्‍स खरीदने के लिए एक्‍स्‍ट्रा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं। इसका बोझ अब ग्राहकों पर आ रहा है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।