वीडियो में क्या कहा गया?
लोकेश का कहना है कि कई घरों में कुछ पति और ससुराल वाले महिलाओं को बाहर निकलने नहीं देते और जब निकलने देते हैं तो उनके चरित्र पर सवाल उठाने लगते हैं। असल में यह सब कंट्रोल दिखाने का तरीका होता है। वो ताने मारकर आपकी कमजोरियां समझना चाहते हैं। जैसे किसी ने कहा – “तू देर से उठती है” और अगले दिन आप 5 बजे उठ गईं, तो उन्हें लगता है कि वो जीत गए और आप हार गईं। किसी ने कहा – “दो दिन से नहाई नहीं है” और आप तुरंत नहा लीं, तो फिर वही कंट्रोल उनकी तरफ चला गया।
ऐसे तानों का सबसे सही जवाब है कोई जवाब न देना। ना सफाई, ना रिएक्शन। अगर कोई कहे “सुबह उठ नहीं पाती तो मत उठा करो” या “नहाई नहीं तो अब मत नहाओ” – तो बस चुप रहो और अपने तरीके से काम करो। इससे सामने वाले को साफ मैसेज चला जाता है कि “मुझे क्या करना है, ये मैं तय करूंगी। तुम नहीं।” पति हो या सास, तानों को इग्नोर करना ही उन्हें खत्म करने का सबसे मजबूत तरीका है।
बच्चों से काम करवाओ
लोकेश ने आगे कहा, ‘’घर के अंदर ही अपनी जिंदगी बनाओ। बच्चों को डांट-धमकाकर उनसे काम करवाओ, उन पर दया करने की कोई जरूरत नहीं है। अपने बच्चों को धमकाओ कि चलो उठो, काम करो। थोड़ा-सा पति का गुस्सा भी बच्चों पर निकालो, चल ये काम कर, वो काम कर’’ उन्होंने आगे कहा ‘’अपने बच्चे को उंगली पर नचाओ, जो तुम करते ही हो। अगर बच्चे छोटे हैं तो उन्हें प्यार दो, 10 साल तक बहुत प्यार दो, और 10 साल के बाद उनके साथ डिसिप्लिन रखो’’
लोकेश ने कहा फन कुछ ऐसे करें
लोकेश ने आगे कहा ‘’फिर बात आती है कि फन कैसे करें। इंस्टाग्राम तो आप चला ही रहे हैं ना। जो वीडियो अच्छी लगे या जिस पर कोई ज्यादा बोल रहा हो, कोई कॉन्ट्रोवर्सी वाला टॉपिक हो, वहां जाकर कमेंट करो। फिर जो कमेंट में ज्यादा बोल रहा हो, उसके पीछे पड़ जाओ। वो रिप्लाई करेगा, आप रिप्लाई करोगे। ऐसे ही धीरे-धीरे डीएम में बात होने लगेगी, एक-दूसरे से चैट होगी।
इस तरह आपका एक हफ्ता बढ़िया निकल जाएगा और आपको नए दोस्त भी मिलेंगे। सिर्फ लड़कों से नहीं, लड़कियों से भी बात करो। ऐसे करते-करते आपस में बॉन्डिंग बन जाएगी। इस तरह इंटरनेट पर दोस्त बनेंगे, जो बहुत दूर होंगे और आपकी लाइफ में कोई डिस्टर्बेंस भी नहीं करेंगे। और पति से लड़ने की जरूरत नहीं है, पति का गुस्सा कमेंट सेक्शन में निकाल दो। इसमें क्या दिक्कत है’’














