realme 16 Pro सीरीज में कैमरा
रियलमी का कहना है कि realme 16 Pro सीरीज अपने प्राइस सेगमेंट में इकलौती है, जो 200 मेगापिक्सल मेन सेंसर और 3.5× टेलीफोटो लेंस सपोर्ट करेगी। फोन का मेन कैमरा Samsung HP5 सेंसर है, जिसका सेंसर साइज (1/1.56-इंच) और अपर्चर f/1.8 है। फोन में S5KJN5 सेंसर वाला टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। इसकी मदद से 120 एक्स जूम में फोटो क्लिक की जा सकेगी। सीरीज के दोनों मॉडलों- प्रो और प्रो प्लस में 200 एमपी कैमरा दिया जाएगा।
LumaColor IMAGE से खूबसूरत बनेंगी फोटोज
रियलमी ने बताया है कि 16 प्रो सीरीज में LumaColor IMAGE सिस्टम को लाया जा रहा है। प्रो प्लस मॉडल के लिए इसे टीयूवी रीनलैंड और लूमाकलर इमेज लैब के साथ डेवलप किया गया है। इससे तस्वीरें ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी। बोकेह तस्वीरों में ज्यादा डेप्थ मिलेगी। एक्शन शॉट्स बेहतरीन नजर आएंगे। एआई की मदद से तस्वीरों को और बेहतर करने का दावा कंपनी ने किया है। कुछ ऐसे टूल्स ऑफर किए जाएंगे तो फोटोज में नई जान डाल देंगे।
4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
realme 16 Pro+ में 4K फुलफोकल एचडीआर वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट ऑफर किया जा रहा है। यूजर फ्रंट और बैक कैमरा से 4K 60fps में शूटिंग कर पाएंगे। 4K मोशन फोटोज का सपोर्ट भी फोन में मिलेगा। रियलमी ने वाइब मास्टर मोड की जानकारी भी दी है। इसकी मदद से 21 तरह के कलर टोन में फोटोज ली जा सकेंगी। रियलमी का एआई एडिट जेनी, रिलयमी 16 सीरीज में भी आ रहा है। यूजर अपने मन मुताबिक तस्वीरों को एडिट कर पाएंगे। एआई इंस्टेंट क्लिप की मदद से रॉ फुटेज से सोशल मीडिया रेडी क्लिप्स तैयार हो सकेंगी। ये सारे फीचर नई रियलमी नंबर सीरीज में आ रहे हैं, जिसे 6 जनवरी को भारत में पेश किया जा रहा है।














