• Technology
  • 200MP कैमरा से मास्‍टरस्‍ट्रोक! OPPO Reno 15 सीरीज लॉन्‍च, वीड‍ियो बनाने वालों के ल‍िए तगड़े कैमरा, वायरलैस चार्जिंग

    OPPO ने अपनी पॉपुलर Reno सीरीज के नए स्मार्टफोन्स गुरुवार को लॉन्च कर दिए। लॉन्च हुई नई Oppo Reno15 सीरीज में OPPO Reno 15 5G, OPPO Reno 15 Pro 5G और OPPO Reno 15 Pro Mini 5G शामिल हैं। ये स्मार्टफोन उन यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं, जो प्रीमियम डिजाइन, दमदार


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 8, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    OPPO ने अपनी पॉपुलर Reno सीरीज के नए स्मार्टफोन्स गुरुवार को लॉन्च कर दिए। लॉन्च हुई नई Oppo Reno15 सीरीज में OPPO Reno 15 5G, OPPO Reno 15 Pro 5G और OPPO Reno 15 Pro Mini 5G शामिल हैं। ये स्मार्टफोन उन यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं, जो प्रीमियम डिजाइन, दमदार कैमरा और स्मार्ट AI फीचर्स चाहते हैं। Reno 15 सीरीज में OPPO ने स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन संतुलन पेश किया है।

    जहां Reno 15 5G एक ऑल-राउंड परफॉर्मर के तौर पर सामने आता है, वहीं Reno 15 Pro 5G हाई-एंड यूजर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ज्यादा पावर और एडवांस फीचर्स ऑफर करता है। चलिए Oppo की नई Reno15 सीरीज के बारे में डिटेल में बात करते है। OPPO Reno 15 Pro Mini 5G को प्रो फीचर्स के साथ कॉम्पैक्ट साइज में पेश किया गया है।

    OPPO Reno 15 5G की कीमत

    OPPO Reno 15 5G का शुरुआती वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 45,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा इस फोन का 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट भी मिल जाएगा, जिसकी कीमत 48,999 रुपये होगी। Reno 15 5G का 12GB रैम और 512 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 53,999 रहने वाली है। OPPO Reno 15 5G को Glacier White, Twilight Blue और Aurora Blue कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।

    OPPO Reno 15 Pro 5G की कीमत

    OPPO Reno 15 Pro 5G को प्रीमियम सेगमेंट के यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। इसका शुरुआती वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 67,999 रुपये होगी। वहीं इसका एक वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत 72,999 रुपये होगी। OPPO Reno 15 Pro 5G आपको Cocoa Brown और Sunset Gold कलर में देखने को मिलेगा।

    OPPO Reno 15 Pro Mini 5G की कीमत

    OPPO Reno 15 Pro Mini 5G को कंपनी ने कॉम्पैक्ट और प्रीमियम सेगमेंट को ध्यान में रखकर पेश किया है। यह स्मार्टफोन दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा। इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये होगी और इसका 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट 64,999 रुपये में पेश किया जाएगा।

    OPPO Reno 15 5G के स्पेसिफिकेशंस

    OPPO Reno 15 5G में 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और 93.4% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 7i की सुरक्षा मिलती है और यह Splash Touch और Glove Touch को सपोर्ट करता है।

    परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 (4nm) प्रोसेसर दिया गया है, जिसे LPDDR5x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। कैमरा की बात करें, तो इसमें 50MP मेन कैमरा, 50MP 3.5x टेलीफोटो कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेल्फी कैमरा मिलता है। यह फोन Multi-Focal-Length 4K 60fps HDR Ultra-Steady वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

    बैटरी की बात की जाए, तो इसमें 6500mAh बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन ColorOS 16 पर चलता है और IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है।

    OPPO Reno 15 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

    OPPO Reno 15 Pro 5G में बड़ा 6.78-इंच AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेजोल्यूशन और हाई ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass Victus 2 की सुरक्षा मिलती है।

    परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 8450 (4nm) ऑल-बिग-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ NPU 880 AI प्रोसेसर, LPDDR5x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है। कैमरा को लेकर बात करें, तो इसमें 200MP अल्ट्रा-क्लियर मेन कैमरा दिया गया है, जो कि OIS के साथ आता है। इसे Oppo का मास्टर स्ट्रोक कहा जा सकता है। इसके अलावा इसमें 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP 3.5x टेलीफोटो कैमरा, और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन भी सभी कैमरों से 4K 60fps HDR Ultra-Steady वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।

    बैटरी पर गौर करें, तो इसमें 6500mAh बैटरी मिलती है, जो कि 80W SUPERVOOC वायर्ड चार्जिंग और 50W AirVOOC वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन IP66, IP68 व IP69 रेटिंग के साथ आता है।

    OPPO Reno 15 Pro Mini 5G के स्पेसिफिकेशंस

    OPPO Reno 15 Pro Mini 5G एक कॉम्पैक्ट लेकिन पावरफुल स्मार्टफोन है। इसमें 6.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेजोल्यूशन और 93.35% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 7i की सुरक्षा दी गई है और यह भी Splash Touch और Glove Touch को सपोर्ट करता है।

    इस फोन का वजन लगभग 187 ग्राम और मोटाई 7.99mm है। कलर ऑप्शंस में यह Glacier White और Cocoa Brown में उपलब्ध होगा। परफॉर्मेंस की बात करें तो Reno 15 Pro Mini 5G में MediaTek Dimensity 8450 (4nm) All-Big-Core प्रोसेसर दिया गया है। इसे LPDDR5x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट करती है। यह फोन ColorOS 16 पर चलता है, जिसमें Luminous Rendering Engine, Trinity Engine और Google Gemini इंटीग्रेशन शामिल है।

    कैमरा के लिहाज से भी फोन काफी दमदार है। इसमें 200MP Ultra-Clear मेन कैमरा मिल जाता है जो कि OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP 3.5x टेलीफोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन सभी कैमरों से 4K 60fps HDR Ultra-Steady वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

    बैटरी के लिए इसमें 6200mAh बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में लगभग 53 मिनट लेता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।