इस लिस्ट में पहले नंबर पर इनसोलेशन एनर्जी है। पिछले साल इस शेयर ने 393% रिटर्न दिया था लेकिन इस साल इसकी कीमत में 63% गिरावट आई है। इस दौरान इसकी कीमत 372 रुपये से गिरकर 138 रुपये रह गई है। ऑर्किड फार्मा में इस साल 57% गिरावट आई है जबकि पिछले साल यह 153% चढ़ा था। इस साल इसकी कीमत 1808 रुपये से गिरकर 771 रुपये रह गई है।
गणेश ईकोस्पीयर के शेयरों में भी इस साल 57 % गिरावट आई है जबकि पिछले साल यह 106 % उछला था। न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पिछले साल 118 % तेजी आई थी लेकिन इस साल यह 50 % गिरा है। ईएमएस के शेयर ने भी निवेशकों को निराश किया है। इसकी कीमत में इस साल 49 % गिरावट आई है जबकि पिछले साल यह 101 % उछला था।
मुकुल अग्रवाल के पांच शेयरों ने कर दिया मालामाल, उथल-पुथल बाजार में कैसे किया धमाल?
कौन-कौन हैं लिस्ट में?
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) के शेयरों में पिछले साल 391% तेजी आई थी जबकि इस साल यह 48% गिरे हैं। अशोका बिल्डकॉन का शेयर इस साल 45 % लुढ़के हैं जबकि पिछले साल इसने अपने निवेशकों को 124% रिटर्न दिया है। केंस टेक्नोलॉजी इंडिया में इस साल 44% गिरावट आई है जबकि पिछले साल यह 184% उछला था। रिफेक्स इंडस्ट्रीज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। पिछले साल इसका शेयर 300% उछला था जबकि इस साल यह 44% गिरा है।
बेवसोल एनर्जी सिस्टम पिछले साल 576% उछला था जबकि इस साल 43% गिरा है। जेन टेक्नोलॉजीज का शेयर पिछले साल 207% उछला था जबकि इस साल इसमें 43% गिरावट आई है। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का शेयर इस साल 41% गिरा है जबकि पिछले साल यह 314% उछला था। इस लिस्ट में पीसी जूलर का नाम भी है। पिछले साल इसने अपने निवेशकों को 239% का रिटर्न दिया था जबकि इस साल यह 40% गिर चुका है।














