- जन्मकुंडली में अगर आपके शुभ ग्रह अथवा योगकारक ग्रह की महादशा, अन्तर्दशा चल रही है, तो इस वर्ष वाहन, जमीन, जायदाद, मकान खरीदने का प्रबल योग है।
- कुछ अड़चनों के साथ कार्यों में सफलता का योग है, छाया ग्रह राहु के निमित्त किसी अंग विहीन, असहाय व्यक्ति की सहायता अवश्य करें, कार्य में निश्चित तरक्की होगी।
- आर्थिक दृष्टिकोण से वर्ष का पूर्वार्द्ध काफी उत्तम है। धनागमन में वृद्धि, मन को प्रसन्न करेगी।
- द्वितीय स्थान पर गोचर कर रहे बृहस्पति के प्रभाव से आपको बड़े अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा।
- अविवाहितों के विवाह का योग इस वर्ष निर्मित होगा।
- अष्टम स्थान पर शनि एवं गुरु ग्रह, दोनों की संयुक्त दृष्टि के कारण आकस्मिक लॉटरी, शेयर आदि से धन लाभ अथवा ससुराल से धन प्राप्ति या फिर पैतृक संपत्ति अथवा गड़ा हुआ धन प्राप्ति का योग बन रहा है।
- संतान सुख के लिए भी वर्ष अनुकूल है।
- छोटी-मोटी बीमारियों के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके चलते आपको परहेज़ की ज्यादा जरूरत है। अपनी जन्मपत्री में ग्रह स्थिति आदि के माध्यम से परहेज़ क्या करना है और क्या नहीं, किसी ज्योतिर्विद से जानकर वृष वाले जातक इस गोचरफल का अत्यधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- प्रतियोगी परीक्षा वाले जातक-जातिकाओं के लिए वर्ष अच्छा है, मेहनत के साथ जन्मकुंडली में लग्न से पंचम भाव यानी पंचमेश का रत्न धारण करने से परीक्षा में निश्चित सफलता प्राप्त होगी।
- आलस्य का त्याग करें, बड़ों का सम्मान इस वर्ष विशेष उपलब्धि दिलाएगा।
- प्रेमीजनों को इस वर्ष सुखद परिणाम प्राप्त होंगे।
- ईश्वर के प्रति आपके मन में अटूट विश्वास आपको चिंतामुक्त कर और अधिक कार्यक्षेत्र में प्रगति की ओर ले जाएगा।
- नई योजनाएं इस वर्ष सामने आएंगी, जिन पर कार्य करके विशेष अनुभूति प्राप्त करेंगे। कुछ मिलाकर वर्ष 2026 आपको आपकी क्षमता के अनुसार अत्यधिक शुभ फल देने के लिए अग्रसर है।
2026 Predictions For Taurus : वृषभ जातकों को अत्यधिक शुभ फल देगा वर्ष 2026
वृष जातक वाले अपनी कार्यकुशलता, योग्यता एवं दक्षता के बल पर अपनी नौकरी अथवा व्यवसाय में दूसरों की अपेक्षा बेहतर सफलता प्राप्त करेंगे, ग्रह गोचर इस वर्ष आपका साथ दे रहे हैं। जन्मकुंडली में अगर आपके शुभ ग्रह अथवा योगकारक ग्रह की महादशा, अन्तर्दशा चल रही है, तो इस वर्ष वाहन, जमीन, जायदाद, मकान खरीदने
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
हर महीने ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।
Support us
ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement
Related Stories
728 x 90
Advertisement
728 x 90
Advertisement
300 x 250
Advertisement













