श्रेयंका ने किया कमाल
23 साल और 169 दिन की उम्र में यह कारनामा कर श्रेयंका WPL इतिहास में सबसे कम उम्र में पांच विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गईं। मैच के बाद श्रेयंका पाटिल ने अपने शानदार प्रदर्शन पर बात की। उन्होंने कहा कि उनकी पांच विकेटों की बदौलत ही आरसीबी गुजरात जैसी मजबूत टीम को हरा पाई। श्रेयंका ने अपनी टीम की बल्लेबाजों, खासकर ऋचा और राधा के योगदान की सराहना की। उन्होंने बताया कि जब टीम 40 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी, तब इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर टीम को 170-180 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
इतना ही नहीं यह डब्ल्यूपीएल में श्रेयंका का तीसरा 4 से अधिक विकेट लेने का कारनामा था, अमेलिया केर (2) इस तरह के कई कारनामे करने वाली एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं। इस मैच में आरसीबी की जीत में श्रेयंका पाटिल का प्रदर्शन वाकई काबिले तारीफ रहा। उन्होंने न सिर्फ अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की, बल्कि गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरा।
WPL में पांच विकेट
- 6/15- एलिस पेरी (आरसीबी) बनाम मुंबई इंडियंस
- 5/15- मैरिज़ेन कैप (दिल्ली कैपिटल्स) बनाम गुजरात टाइटंस
- 5/22- आशा शोभना (आरसीबी) बनाम यूपी वॉरियर्स
- 5/23- श्रेयांका पाटिल (आरसीबी) बनाम गुजरात जायंट्स
- 5/29- तारा नॉरिस (दिल्ली कैपिटल्स) बनाम आरसीबी
- 5/33- नंदनी शर्मा (DC-W) बनाम गुजरात जायंट्स
- 5/36- किम गार्थ (गुजरात जायंट्स) बनाम यूपी वॉरियर्स
- 5/38- अमेलिया केर (मुंबई इंडियंस) बनाम यूपी वॉरियर्स
मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए। आरसीबी के लिए राधा यादव ने 66 रन की पारी खेल दी। वहीं ऋचा घोष ने 44 रन की पारी खेली। गुजरात के लिए सोफी डिवाइन ने 3 विकेट लिए, वहीं काषवी गौतम ने 2 विकेट लिए। टारगेट का पीछा करते हुए भारती फुलमली ने 39 रन की पारी खेली और बाकी कोई भी गुजरात की बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। आरसीबी के लिए श्रेयंका ने 5 विकेट लिए और लॉरेन बेल ने 3 विकेट लिए।














