ऑडीरा क्रिप्टो में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप के अनुसार सोमवार दोपहर 2:30 यह क्रिप्टोकरेंसी 4.83 डॉलर (करीब 433 रुपये) पर कारोबार कर रही थी। पिछले 24 घंटे में इसमें 70 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है। वहीं पिछले एक घंटे में यह क्रिप्टो 3 फीसदी से ज्यादा उछल गई है। वहीं बात अगर बिटकॉइन की करें तो उसमें 24 घंटे में एक फीसदी से कम की तेजी आई है। बिटकॉइन 89,367.62 डॉलर पर कारोबार कर रही थी।
Bitcoin Canton Return: 7 दिन में 50% रिटर्न, 10 रुपये से कम की क्रिप्टोकरेंसी ने खड़े-खड़े छाप दिए नोट, बिटकॉइन के छुड़ाए छक्के
24 घंटे में छप्परफाड़ रिटर्न
24 घंटे पहले ऑडीरा क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 2.72 डॉलर थी। अब यह 4.83 डॉलर पर पहुंच गई है। ऐसे में इसमें 24 घंटे में करीब 77 फीसदी की तेजी आई है। अगर आपने 24 घंटे पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो वह रकम बढ़कर 1.77 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी आपको मात्र 24 घंटे में एक लाख रुपये के निवेश पर 77 हजार रुपये का फायदा हो चुका होता।
एक महीने में 6 गुना किया पैसा
एक महीने में इस क्रिप्टोकरेंसी ने रिटर्न के मामले में रेकॉर्ड प्रदर्शन किया है। एक महीने पहले इसकी कीमत एक डॉलर से भी कम थी। यह 0.848 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। आज दोपहर यह 4.83 डॉलर पर पहुंच गई। ऐसे में इसने एक महीने में करीब 470 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी एक महीने में निवेश किए गए पैसे को 6 गुना कर दिया है। वहीं एक साल में इसका रिटर्न करीब 3600 फीसदी रहा है। यानी एक साल में इसने एक लाख रुपये को 36 लाख रुपये में बदल दिया है।
डिस्क्लेमर: क्रिप्टोकरेंसी में 24 घंटे कारोबार होता है। ऐसे में इनकी कीमत पल-पल बदलती रहती है। कुछ ही मिनटों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमत काफी गिर जाती है और निवेशकों को बड़ा नुकसान हो जाता है। ऐसे में इसमें निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें।














