श्रीलीला ने साल 2022 में, महज 21 साल की उम्र में दो दिव्यांग बच्चों को गोद लिया था, जिनका नाम गुरु और शोभिता है। साल 2025 में श्रीलीला ने एक बच्ची और गोद ली। श्रीलीला ने ‘गलाटा प्लस’ को दिए इंटरव्यू में गोद लिए बच्चों के बारे में बात की। साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने किन हालातों में बच्चे गोद लिए थे।
श्रीलीला साथ नहीं रखतीं गोद लिए बच्चे, बताई ये वजह
श्रीलीला काम के साथ बच्चों को कैसे संभालती हैं? इस बारे में पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने बताया कि बच्चे उनके साथ नहीं रहते हैं, पर उनका अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है। श्रीलीला ने कहा कि उनकी ख्वाहिश थी कि बच्चे उनके साथ रहें। वह बोलीं, ‘इसके बारे में बात करते समय मेरे पास शब्द कम पड़ जाते हैं और मैं घबरा जाती हूं। लेकिन अब सब ठीक हो गया है। मैं मां नहीं हूं क्योंकि मां बनना एक बिल्कुल अलग कहानी है।’
श्रीलीला ने बताया कहां रहते हैं बच्चे, छुपाकर रखी बात
श्रीलीला ने फिर वह वाकया बताया, जब उन्हें बच्चों को गोद लेना पड़ा। वह बोलीं, ‘कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत में मैंने एक फिल्म की थी, जिसका नाम ‘किस’ था। यह साल 2019 में आई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर मुझे एक आश्रम में ले गए। बच्चे वहीं रहते हैं। हम फोन पर बात करते हैं और मैं उनसे मिलने अकसर जाती रहती हूं। यह बात लंबे समय तक सीक्रेट रखी। संस्था चाहती थी कि मैं इसके बारे में बताऊं ताकि और भी लोग बच्चे गोद लेने के लिए प्रेरित हों। मैं इसका क्रेडिट नहीं लेना चाहती, लेकिन मैं चाहती हूं कि लोग इस दिशा में देखना और विचार करना शुरू करें।’
श्रीलीला बनना चाहती थीं डॉक्टर, कब करेंगी शादी?
श्रीलीला की बात करें, तो उन्होंने साल 2017 में तेलुगु फिल्म ‘चित्रांगदा’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। श्रीलीला भरतनाट्यम डांस में भी पारंगत हैं। वह आज एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, पर वह हमेशा से डॉक्टर बनना चाहती थीं और इसीलिए एमबीबीएस की डिग्री भी ली थी, पर किस्मत उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले आई। श्रीलीला का अभी शादी का कोई विचार नहीं है और वह करियर पर फोकस कर रही हैं। हालांकि, कुछ महीने पहले उनका नाम कार्तिक आर्यन के साथ जरूर जुड़ा था।













