सबसे ज्यादा 90% गिरावट वीएल ई-गवर्नेंस एंड आईटी सॉल्यूशंस के शेयर में आई। फ्लेक्सीटफ वेंचर्स इंटरनेशनल और वक्रांगी जैसे शेयर भी पीछे नहीं रहे। इनमें क्रमशः 80% और 77% की गिरावट आई। लॉन्गव्यू टी कंपनी, क्वाड्रेंट टेलीवेंचर्स, डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज, जय कॉर्प, इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, ईजी ट्रिप प्लानर्स, सीमेंस, त्रिवेणी ग्लास और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स जैसे शेयरों में भी 50% से ज्यादा की गिरावट देखी गई।
सस्ता हो गया मकान खरीदना, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने घटाई होम लोन की ब्याज दर
बड़ी कंपनियों के शेयर
रिलायंस कम्युनिकेशंस, पंजाब एंड सिंध बैंक, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, आरईसी, टाटा टेक्नोलॉजीज, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, अडानी टोटल गैस, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, आईटीसी होटल्स, इन्फो एज (इंडिया), रिलायंस पावर, आईटीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, विप्रो और अडानी एंटरप्राइजेज भी 10% से 45% तक गिरे। 48 शेयरों में सिंगल डिजिट यानी 10% से कम की गिरावट आई। इनमें सिप्ला, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा और परसिस्टेंट सिस्टम्स जैसे जाने-माने नाम भी शामिल थे।
हालांकि, एलआईसी के पोर्टफोलियो में ऐसे शेयर भी थे जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। कुल 104 शेयर ऐसे थे जिन्होंने 2025 में मुनाफा कमाया। यह एलआईसी के कुल पोर्टफोलियो का 36% हिस्सा है। इनमें से 77 शेयरों ने तो डबल डिजिट यानी 10% से ज्यादा का रिटर्न दिया जो 160% तक पहुंचा। सोमा पेपर्स एंड इंडस्ट्रीज ने 119% का रिटर्न दिया, जबकि कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन 160% का शानदार रिटर्न देकर एलआईसी के लिए मल्टीबैगर साबित हुए।
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी कितनी संपत्ति के मालिक? रिवॉल्वर-राइफल के साथ करोड़ों की जमीन
पॉजिटिव रिटर्न
इसके अलावा पूनावाला फिनकॉर्प, यूपीएल, अशोक लीलैंड, श्रीराम फाइनेंस, लॉरस लैब्स, नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल, टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, आरबीएल बैंक, आदित्य बिड़ला कैपिटल और हिंदुस्तान कॉपर जैसे शेयरों ने 50% से 97% तक का रिटर्न दिया। इसी तरह बीएसई, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, नेशनल एल्युमिनियम कंपनी, हिंदुस्तान जिंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता, भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, हुंडई मोटर इंडिया, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, टाटा स्टील और टाइटन कंपनी ने भी बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया।
LIC Investment: अडानी, पतंजलि, HAL जानिए किन-किन कंपनियों के शेयर खरीद रही है एलआईसी
बाजार का प्रदर्शन
साल 2025 में निफ्टी ने करीब 10% का रिटर्न दिया, जबकि सेंसेक्स 9% बढ़ा। एलआईसी के कुछ अन्य शेयर जैसे एक्सिस बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, पंजाब नेशनल बैंक, नेस्ले इंडिया, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एशियन पेंट्स ने भी एलआईसी के लिए अच्छी कमाई की। एलआईसी ने सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में 31% की वृद्धि के साथ 10,098 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। वहीं, राजस्व 5% बढ़कर 242,569 करोड़ रुपये हो गया।













