• Business
  • 31 दिसंबर से पहले निपटा लें बैंक और आधार से जुड़े ये 3 काम, वरना नए साल में अटक जाएगा पैसा!

    नई दिल्ली: साल 2025 अब खत्म होने वाला है। इसके साथ ही फाइनेंस और आधार से जुड़े कई कामों की डेडलाइन भी तेजी से करीब आ रही है। अगर आपने 31 दिसंबर तक ये काम नहीं किए तो आपको नुकसान हो सकता है। इसमें बिलेटेड रिटर्न, रिवाइज्ड रिटर्न, बैंक लॉकर एग्रीमेंट और पैन आधार लिंक


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 18, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: साल 2025 अब खत्म होने वाला है। इसके साथ ही फाइनेंस और आधार से जुड़े कई कामों की डेडलाइन भी तेजी से करीब आ रही है। अगर आपने 31 दिसंबर तक ये काम नहीं किए तो आपको नुकसान हो सकता है। इसमें बिलेटेड रिटर्न, रिवाइज्ड रिटर्न, बैंक लॉकर एग्रीमेंट और पैन आधार लिंक शामिल है। अगर आपने अपना मूल आईटीआर 16 सितंबर तक भर दिया था और उसमें कोई गलती हो गई है, तो भी आप 31 दिसंबर तक उसे सुधार कर रिवाइज्ड ITR भर सकते हैं।

    इस बार आईटीआर भरने की डेडलाइन 16 सितंबर थी। अगर आप समय पर अपना आईटीआर नहीं भर पाए तो आपके पास 31 दिसंबर तक यह काम करने का मौका है। टैक्सपेयर्स अपना बिलेटेड रिटर्न फाइल कर सकते हैं। लेकिन बिलेटेड रिटर्न फाइल करने पर आपको लेट फीस और ब्याज देना पड़ेगा। टैक्सपेयर्स पर आईटी कानून की धारा 234F के तहत लेट फीस और धारा 234A के तहत ब्याज लगाया जाता है। साफ है कि आपको लेट होने का नुकसान होगा।

    Lower Circuit Stock: पैसा छापने वाले शेयर में 20% का लोअर सर्किट, क्यों आई इसमें गिरावट? इनकम टैक्स के छापे से क्या कनेक्शन

    रिवाइज्ड रिटर्न

    अगर आपने 16 सितंबर तक आईटीआर भर दिया लेकिन उसमें कोई जानकारी छोड़ दी या गलती कर दी तो उसे बाद में दुरुस्त किया जा सकता है। इसके लिए आपके पास रिवाइज्ड रिटर्न फाइल का विकल्प है। इसके जरिए आप मूल आईटीआर में हुई गलती को सही कर सकते हैं। रिवाइज्ड रिटर्न संबंधित असेसमेंट ईयर के अंत से तीन महीने पहले तक यानी 31 दिसंबर तक या टैक्स अधिकारियों द्वारा आपके एसेसमेंट से पहले फाइल कर सकते हैं। इसमें पेनल्टी या लेट फीस नहीं लगती है लेकिन रिवीजन के बाद आपकी देनदारी बढ़ती है तो आपको अतिरिक्त टैक्स और ब्याज देना होगा।

    वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए GST एनुअल रिटर्न (GSTR-9/9C) भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2025 है। हालांकि, कुछ प्रोफेशनल बॉडीज ने इसे आगे बढ़ाने की मांग की है, पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। कंपनियों को भी वित्त वर्ष 2025 के एनुअल रिटर्न और वित्तीय स्टेटमेंट (फॉर्म MGT-7 और AOC-4) जमा करने के लिए 31 दिसंबर, 2025 तक का समय मिला है।

    आधार-पैन लिंक

    अगर आपने 1 अक्टूबर, 2024 से पहले आधार एनरोलमेंट आईडी से PAN बनवाया था, तो आपको 31 दिसंबर तक अपना PAN आधार से लिंक करवाना होगा। साथ ही अगर आपके पास बैंक लॉकर है तो अपने बैंकों के साथ अपडेटेड रेंटल एग्रीमेंट साइन करने होंगे। ऐसा नहीं करने पर आपको अपना लॉकर गंवाना पड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर है। हालांकि इसे पहले कई बार बढ़ाया जा चुका है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।