• Technology
  • 32 इंच टीवी ठंडे पड़े, GST कट से 25% बढ़ गई बड़े टीवी की सेल, नए आंकड़ों ने बताया लोग क्‍या खरीद रहे?

    GST कट के बाद भारत के स्‍मार्ट टीवी मार्केट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। काउंटरपॉइंट के डेटा से पता चलता है कि भारतीय लोग अब बड़े टीवी खरीदना चाहते हैं। कुछ साल पहले तक जिस 32 इंच टीवी का दबदबा रहता है, उसकी सेल ईयर-ऑन-ईयर 8 से 10 फीसदी तक कम हो गई


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 26, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    GST कट के बाद भारत के स्‍मार्ट टीवी मार्केट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। काउंटरपॉइंट के डेटा से पता चलता है कि भारतीय लोग अब बड़े टीवी खरीदना चाहते हैं। कुछ साल पहले तक जिस 32 इंच टीवी का दबदबा रहता है, उसकी सेल ईयर-ऑन-ईयर 8 से 10 फीसदी तक कम हो गई है। इस दौरान बड़े स्‍क्रीन वाले मॉडल की सेल में 25 फीसदी तक इजाफा देखने को मिला है। सबसे ज्‍यादा बूम आया है 43 इंच और उससे बड़े साइज के टीवी में जिनकी बिक्री अब बाजार में सबसे अधिक है।

    GST में कटौती बना टर्निंग पॉइंट

    भारत सरकार ने पिछले साल 22 सितंबर को 32 इंच से बड़े स्‍क्रीन साइज वाले टीवी पर जीएसटी घटा दिया था। इसे 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया था। इसके बाद 32 इंच और उससे बड़े साइज के टीवी पर टैक्‍स की दर बराबर हो गई थी। इसके असर से 32 इंच से बड़े साइज वाली टीवी की कीमत कम हो गई। 43 इंच टीवी की कीमत करीब 3 हजार रुपये कम हो गई और 32 इंच के मुकाबले वह ज्‍यादा बेस्‍ट डील नजर आने लगा है। इसने लोगों को बड़े स्‍क्रीन वाले टीवी की तरफ आकर्षित किया है।

    32 इंच टीवी का दबदबा खत्‍म

    सरकार के एक बड़े ऐलान से मार्केट में 32 इंच टीवी का दबदबा खत्‍म हो गया। ईटी टेलिकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, GST कम होने से 43 इंच और उससे बड़े साइज के टीवी की बिक्री इतनी बढ़ गई कि पिछली त‍िमाही (अक्‍टूबर से दिसंबर 2025) के बीच कुल मार्केट का दो ति‍हाई हिस्‍सा इसी कैटिगरी का रहा। रिपोर्ट के अनुसार, छोटे साइज वाले टीवी अब कम पसंद किए जा रहे हैं, क्‍योंकि खरीदार बड़े स्‍क्रीन वाले टीवी की तरफ जा रहे हैं।

    काउंटरपॉइंट रिसर्च की सीनियर एनालिस्ट अंशिका जैन ने कहा कि GST कट ने भारत के टीवी मार्केट में प्रीमियम प्रोडक्‍ट की डिमांड को बढ़ावा दिया है। अब लोग बड़े स्‍क्रीन साइज की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं। टैक्‍स में कमी से कीमतें घटी हैं, जिसने मिडिल क्‍लास फैमिलीज को प्रीमियम साइज की तरफ शिफ्ट होने के लिए प्रोत्‍साहित किया है। टियर- 2 और 3 शहरों में बड़े साइज के टीवी लिए जा रहे हैं।

    कीमतों में कुछ हजार का फर्क बचा

    32 इंच टीवी की बिक्री में कमी से इस सेगमेंट में मॉडलों की संख्‍या भी कम हुई है। पहले इस सेगमेंट में 4 से 6 मॉडल आते थे, जो अब घटकर 1 से 2 रह गए हैं। Hisense India के चीफ एग्जीक्यूटिव पंकज राणा के अनुसार, कंपनी 32 इंच वाले टीवी को ज्यादा प्रमोट नहीं करेगी। उन्‍होंने कहा कि 32 इंच और 43 इंच के बीच कीमत का अंतर सिर्फ कुछ हजार रुपये का बचा है। बड़ी स्क्रीन पर एंटरटेनमेंट का एक्‍सपीरियंस ज्‍यादा बेहतर है, इसलिए लोग उसकी तरफ जा रहे हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।