GST में कटौती बना टर्निंग पॉइंट
भारत सरकार ने पिछले साल 22 सितंबर को 32 इंच से बड़े स्क्रीन साइज वाले टीवी पर जीएसटी घटा दिया था। इसे 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया था। इसके बाद 32 इंच और उससे बड़े साइज के टीवी पर टैक्स की दर बराबर हो गई थी। इसके असर से 32 इंच से बड़े साइज वाली टीवी की कीमत कम हो गई। 43 इंच टीवी की कीमत करीब 3 हजार रुपये कम हो गई और 32 इंच के मुकाबले वह ज्यादा बेस्ट डील नजर आने लगा है। इसने लोगों को बड़े स्क्रीन वाले टीवी की तरफ आकर्षित किया है।
32 इंच टीवी का दबदबा खत्म
सरकार के एक बड़े ऐलान से मार्केट में 32 इंच टीवी का दबदबा खत्म हो गया। ईटी टेलिकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, GST कम होने से 43 इंच और उससे बड़े साइज के टीवी की बिक्री इतनी बढ़ गई कि पिछली तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर 2025) के बीच कुल मार्केट का दो तिहाई हिस्सा इसी कैटिगरी का रहा। रिपोर्ट के अनुसार, छोटे साइज वाले टीवी अब कम पसंद किए जा रहे हैं, क्योंकि खरीदार बड़े स्क्रीन वाले टीवी की तरफ जा रहे हैं।
काउंटरपॉइंट रिसर्च की सीनियर एनालिस्ट अंशिका जैन ने कहा कि GST कट ने भारत के टीवी मार्केट में प्रीमियम प्रोडक्ट की डिमांड को बढ़ावा दिया है। अब लोग बड़े स्क्रीन साइज की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं। टैक्स में कमी से कीमतें घटी हैं, जिसने मिडिल क्लास फैमिलीज को प्रीमियम साइज की तरफ शिफ्ट होने के लिए प्रोत्साहित किया है। टियर- 2 और 3 शहरों में बड़े साइज के टीवी लिए जा रहे हैं।
कीमतों में कुछ हजार का फर्क बचा
32 इंच टीवी की बिक्री में कमी से इस सेगमेंट में मॉडलों की संख्या भी कम हुई है। पहले इस सेगमेंट में 4 से 6 मॉडल आते थे, जो अब घटकर 1 से 2 रह गए हैं। Hisense India के चीफ एग्जीक्यूटिव पंकज राणा के अनुसार, कंपनी 32 इंच वाले टीवी को ज्यादा प्रमोट नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि 32 इंच और 43 इंच के बीच कीमत का अंतर सिर्फ कुछ हजार रुपये का बचा है। बड़ी स्क्रीन पर एंटरटेनमेंट का एक्सपीरियंस ज्यादा बेहतर है, इसलिए लोग उसकी तरफ जा रहे हैं।














