• Lifestyle
  • ’48 घंटों तक नहीं हिलेगा मेकअप’, गोरी-चिट्टी पाकिस्तानी हसीना का देसी जुगाड़.. छत पर पड़ी 1 चीज से बचा लो 800 रु

    महिलाएं अपनी सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर इसी मेकअप को लेकर महिलाएं ट्रोल भी होती हैं। ट्रोल करने वाले लोग अक्सर ये सवाल करते नजर आते हैं कि नेचुरल चेहरे में समस्या ही क्या है, जो मेकअप की लेयर्स लगानी पड़ती है। अब देखिए


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 18, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    महिलाएं अपनी सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर इसी मेकअप को लेकर महिलाएं ट्रोल भी होती हैं। ट्रोल करने वाले लोग अक्सर ये सवाल करते नजर आते हैं कि नेचुरल चेहरे में समस्या ही क्या है, जो मेकअप की लेयर्स लगानी पड़ती है। अब देखिए अगर आप मेकअप करके अंदर से ही खूबसूरत और इससे भी ज्यादा जरूरी कॉंफिडेंट महसूस करती हैं, तो आपको इन लोगों की बातों पर धजा देने की कोई जरूरत नहीं है। आप मेकअप करना चाहती हैं या नहीं आपके ऊपर है। आपको किसी और की बातों में आकर अपने लिए फैसले नहीं लेने चाहिए। अब कई महिलाओं के मन में आएगा कि मेकअप पसंद तो है, लेकिन ये ज्यादा देर टिकता ही नहीं है।

    मेकअप क्यों नहीं टिकता है?

    अक्सर महिलाओं को ये परेशानी होती है कि उन्हें मेकअप करना पसंद होता है। मगर वो सुबह घर से मेकअप करके निकलती हैं और दोपहर तक उनके चेहरे पर मेकअप बिल्कुल बचता ही नहीं है या फिर कहीं-कहीं हल्का सा रह जाता है। इससे चेहरा काला और अजीब सा लगने लगता है। ऐसे में मेकअप करने के बाद आपके अंदर जो कॉन्फिडेंस आया था, वो चिंता में बदल जाता है कि पता नहीं चेहरा कैसा लग रहा होगा? इसके अलावा, मेकअप को रिअप्लाई कैसे और कहां करूंगी?

    मेकअप लॉन्ग लास्टिंग कैसे बनता है?

    मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए कई महिलाएं अपने चेहरे पर ज्यादा लेयरिंग कर लेती हैं। उनके हिसाब से मेकअप धीरे-धीरे हल्का होगा और छूटेगा। मगर इससे उनका लुक अच्छा नहीं अजीब और भद्दा सा दिखाई देता है। वहीं, अगर प्रोडक्ट्स बेस्ड चीजों पर ध्यान दें, तो महिलाएं अपने लुक को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए प्राइमर और सेटिंग स्प्रे जैसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। बता दें कि प्राइमर का इस्तेमाल मेकअप करने से पहले स्ट्रांग बेस के लिए किया जाता है और सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल मेकअप करने के बाद किया जाता है।

    प्रोडक्ट्स का नहीं करना इस्तेमाल तो क्या करें?

    बाजारों से किसी अच्छे ब्रांड के मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदने बैठते हैं, तो 800 से 1000 रुपए कहां चले जाते हैं, ये पता भी नहीं चलता है। ऐसे में हम मिडल क्लास लोगों को हर चीज सोचने और समझने के बाद खरीदनी होती है। अगर आपके मन में ये बात आ रही है कि भाई क्यों खरीदनी इतनी महंगी सी चीजें तो आप एक बेहतरीन नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस नुस्खे की जानकारी हमें पुरानी यूट्यूब वीडियो से मिली है। इस वीडियो में पाकिस्तान की पूर्व अभिनेत्री और होस्ट निदा यासिर बता रही हैं कि वो अपने चेहरे पर प्राइमर का इस्तेमाल नहीं करती हैं और पैसे बचा लेती हैं।

    https://www.youtube.com/shorts/zqvF-OFaflU

    एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

    इस वीडियो में निदा यासिर को कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मैं हमेशा से ही थोड़ी इकोनॉमिकल बच्ची रही हूं। यही वजह है कि मैंने इतने महंगे मिलने वाले प्राइमर और सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल नहीं किया। इन दोनों ही चीजों का काम होता है कि किस तरह से मेकअप को सेट किया जाए और लंबे समय तक टिके रहने वाला बनाया जाए। ऐसे में आप चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकती हैं। अगर आप मेकअप से पहले इस जेल को लगाती हैं, तो आपका मेकअप टस से मस नहीं होता है। साथ ही, आखिर में सेटिंग स्प्रे लगाने की भी कोई जरूरत ही नहीं होती है।

    (डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से यूट्यूब पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। आज़ाद हिन्द इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।