कब ठीक होगा पाकिस्तान में इंटरनेट?
बता दें कि Nayatel का फाइबर बैकबोन ट्रांसवर्ल्ड है और यह पाकिस्तान में कई इंटरनेट सर्विसेज के लिए मुख्य बैकबोन प्रोवाइडर है। इस कारण कई दूसरे लोग भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। ProPakistani वेबसाइट के अनुसार (ref.), वेबसाइट ने खुद PTCL, Zong, Ufone टेलिकॉम कंपनियों और कई अन्य यूजर्स के साथ टेस्ट करके देखा है। यह समस्या इन सभी को काफी प्रभावित कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि इस समस्या को कब ठीक किया जाएगा। नायटेल, पीटीसीएल और दूसरे बड़े ISPs जैसे कंपनियों ने भी इसके लिए कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस स्थिति से एक बार फिर पाकिस्तान की एक ही इंटरनेट बैकबोन इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी निर्भरता के कारण होने वाली मुश्किलों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। जहां एक तरह भारत समेत अन्य कई देश 6G इंटरनेट स्पीड की तरफ बढ़ रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान में इंटरनेट का ठप पड़ना देश के लिए गंभीर समस्या है।
पाकिस्तान के 70% घरों में इंटरनेट
रिपोर्ट के अनुसार, इस समय पाकिस्तान के 96 प्रतिशत से ज्यादा घरों में मोबाइल या स्मार्टफोन का इस्तेमाल होता है। घरों में इंटरनेट का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ा है। 2019 में 34 प्रतिशत की तुलना में अब 70 प्रतिशत से ज्यादा घर इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।
वहीं, व्यक्तिगत स्तर पर 10 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों में मोबाइल और स्मार्टफोन का इस्तेमाल 2019 में 45 प्रतिशत से बढ़कर 2025 में 50 प्रतिशत हो गया है। पूरे देश में, 92 प्रतिशत लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट का बंद हो जाना या अपलोड स्पीड कम होना चिंता का विषय है।














