Motorola Signature Expected Features
इवान ब्लास के अनुसार (ref.), मोटोरोला सिग्नेचर में Snapdragon 8 Gen 5 (3nm) चिपसेट होगा। यह फोन 256GB, 512 जीबी और 1टीबी स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। UFS 4.1 इसमें ऑफर किया जाएगा। 12 जीबी LPDDR5X और 16GB LPDDR5X रैम फोन में होगी। ऑन-स्क्रीन अल्टासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।
मोटोरोला सिग्नेचर बैटरी
मोटोराला सिग्नेचर रन करना लेटेस्ट एंड्रॉयड 16 ओएस पर। कंपनी 7 साल का ओएस अपग्रेड और सिक्योरिटी पैच अपडेट लेकर आ रही है। फोन में 5200 एमएएच की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी जाएगी, जो 90 वॉट की वायर्ड, 50 वॉट की वायरलैस और 5 वॉट की रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
मोटोराेला सिग्नेचर डिस्प्ले
डिस्प्ले के मामले में भी मोटोरोला सिग्नेचर काफी एडवांस होने वाला है। इस फोन में 6.8 इंच का एक्स्ट्रीम एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसका रेजॉलूशन 2780 x 1264 पिक्सल्स है। डॉल्बी विजन, HDR10+ जैसी खूबियां डिस्प्ले में होंगी। 165Hz तक रिफ्रेश रेट। 6200 निट्स की पीक ब्राइटनैस डिस्प्ले में मिलेगी। यह LTPO डिस्प्ले होने वाला है, जो ऑलवेज ऑन तकनीक के साथ आएगा। कंपनी गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन देने जा रही है। डिवाइस काफी लाइटवेट 186 ग्राम होगी। यह IP69/IP68 रेटिंग्स के अलावा मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी भी ऑफर करेगा।
मोटोराेला सिग्नेचर कैमरा
मोटोरोला सिग्नेचर में 50MP का सोनी LYTIA 828 कैमरा सेंसर दिया जाएगा। साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा फोन में होगा। यह 100 एक्स जूम सपोर्ट के साथ आएगा। फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा कंपनी देने जा रही है। दावा है कि इस फोन के जरिए 8K डॉल्बी विजन वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। यह स्लो मोशन 4K 120fps रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए जाने वाले हैं।













