• Lifestyle
  • 52 की ऐश्वर्या राय दिखा गईं 26 की लड़कियों वाला नूर, पति संग काली जैकेट पहन मारा स्टाइल, टोपी डालकर लगीं प्यारी

    बच्चन खानदान की बहुरानी ऐश्वर्या राय की बात सबसे अलग है। उनका चॉर्म और नूर हर बार छा जाता है। तभी तो ऐश की एक झलक ही लोगों को खुश कर जाती है। इन दिनों हसीना पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्यान बच्चन के साथ न्यू यॉर्क में वेकेशन मना रही हैं, तो भी उनका


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    बच्चन खानदान की बहुरानी ऐश्वर्या राय की बात सबसे अलग है। उनका चॉर्म और नूर हर बार छा जाता है। तभी तो ऐश की एक झलक ही लोगों को खुश कर जाती है। इन दिनों हसीना पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्यान बच्चन के साथ न्यू यॉर्क में वेकेशन मना रही हैं, तो भी उनका जादू थमने का नाम नहीं ले रहा है।

    ऐश्वर्या ने पहले विदेश जाते हुए एयरपोर्ट पर ब्लैक ब्यूटी बन दीवाना बनाया। और, अब ऐश के फैन पेज ने उनकी 1 नयी फोटो शेयर की जिसमें वो इतनी कमाल लगीं कि तस्वीर आग की तरह इंटरनेट पर फैल गई है। फोटो में हसबैंड-वाइफ मुस्कुराते हुए पोज देते दिख रहे हैं।

    इस बार भी ऐश्वर्या खूबसूरती का जादू चलाने में बाज नहीं आईं। काली जैकेट पहनकर उन्होंने नीली आंखें और स्वीट स्माइल दिखाकर बाकी सबको मिनटों में पीछे छोड़ दिया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@aishwaryaraibachchan_arb___, aishwaryaraibachchan_arb)

    52 ऐश्वर्या ने छिपा ली अपनी उम्र

    जमाने में क्या फैशन ट्रेंड चल रहे हैं इस बात से ऐश्वर्या को कोई फर्क नहीं पड़ता। वो खुद का अलग स्टाइल स्टेटमेंट फॉलो करना पसंद करती हैं। और, यही वजह है कि वो बाकी सारी हसीनाओं से हमेशा बहुत अलग दिखती हैं। इस बार भी उन्होंने काली जैकेट पहनी तो देखकर किसी भी एंगल से नहीं लगा कि 52 साल की हैं। क्योंकि उनके चेहरे की सुंदरता तो 26 साल की लड़की जैसी दिख रही है।

    काले टॉप के ऊपर पहनी काली जैकेट

    पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या को अक्सर काले कपड़ों में ही देखा जाता है। वेकेशन वाले स्टाइलिश लुक के लिए भी उन्होंने ब्लैक ही अटायर चुना। लेकिन फिर भी वो कुछ कम नहीं लगीं। बच्चन परिवार की बहू ने ब्लैक टॉप के ऊपर ब्लैक जैकेट पहनी हुई है। जिसके कॉलर पर फर लगाने से ऐश्वर्या का लुक कंफी और फंकी बन गया है। ऐश ने जैकेट की जिप को बंद कर जेब में हाथ डाला हुआ है।

    टोपी लगाकर लगीं प्यारी

    ठंड से बचने के लिए ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर टोपी भी लगाई है, जो हसीना के गोरे-गोरे मुखड़े में चार-चांद लगा रही है। जैकेट की तरह ऐश्वर्या की टोपी भी प्लेन है। वेकेशन पर ठंड से बचने के लिए कोई भी टोपी लगा सकता है क्योंकि इससे कान ढके रहते हैं और लुक खुद ही कंप्लीट बन जाता है। जबकि बॉट्मस के लिए उन्होंने क्या सिलेक्ट किया है वो फोटो में नहीं दिख रहा है।

    लोगों के तानों से नहीं पड़ा ऐश्वर्या को फर्क

    जब वेकेशन पर जाते वक्त ऐश्वर्या का काले कपड़ों वाला लुक दिखा तो कई लोगों ने कहा था कि पता नहीं क्या बार-बार एक्ट्रेस ब्लैक ही आउटफिट क्यों पहन लेती हैं। पर लोगों की बातों से ऐश्वर्या को कोई फर्क नही पड़ता इसलिए उन्होंने न्यू यॉर्क जाकर भी ब्लैक ही जैकेट और टोपी पहनी हुई है।

    ऐश्वर्या राय की इसी एक फोटो में सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। फैंस डीवा की बहुत तारीफ कर रहे हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।