ऐश्वर्या ने पहले विदेश जाते हुए एयरपोर्ट पर ब्लैक ब्यूटी बन दीवाना बनाया। और, अब ऐश के फैन पेज ने उनकी 1 नयी फोटो शेयर की जिसमें वो इतनी कमाल लगीं कि तस्वीर आग की तरह इंटरनेट पर फैल गई है। फोटो में हसबैंड-वाइफ मुस्कुराते हुए पोज देते दिख रहे हैं।
इस बार भी ऐश्वर्या खूबसूरती का जादू चलाने में बाज नहीं आईं। काली जैकेट पहनकर उन्होंने नीली आंखें और स्वीट स्माइल दिखाकर बाकी सबको मिनटों में पीछे छोड़ दिया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@aishwaryaraibachchan_arb___, aishwaryaraibachchan_arb)
52 ऐश्वर्या ने छिपा ली अपनी उम्र
जमाने में क्या फैशन ट्रेंड चल रहे हैं इस बात से ऐश्वर्या को कोई फर्क नहीं पड़ता। वो खुद का अलग स्टाइल स्टेटमेंट फॉलो करना पसंद करती हैं। और, यही वजह है कि वो बाकी सारी हसीनाओं से हमेशा बहुत अलग दिखती हैं। इस बार भी उन्होंने काली जैकेट पहनी तो देखकर किसी भी एंगल से नहीं लगा कि 52 साल की हैं। क्योंकि उनके चेहरे की सुंदरता तो 26 साल की लड़की जैसी दिख रही है।
काले टॉप के ऊपर पहनी काली जैकेट
पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या को अक्सर काले कपड़ों में ही देखा जाता है। वेकेशन वाले स्टाइलिश लुक के लिए भी उन्होंने ब्लैक ही अटायर चुना। लेकिन फिर भी वो कुछ कम नहीं लगीं। बच्चन परिवार की बहू ने ब्लैक टॉप के ऊपर ब्लैक जैकेट पहनी हुई है। जिसके कॉलर पर फर लगाने से ऐश्वर्या का लुक कंफी और फंकी बन गया है। ऐश ने जैकेट की जिप को बंद कर जेब में हाथ डाला हुआ है।
टोपी लगाकर लगीं प्यारी
ठंड से बचने के लिए ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर टोपी भी लगाई है, जो हसीना के गोरे-गोरे मुखड़े में चार-चांद लगा रही है। जैकेट की तरह ऐश्वर्या की टोपी भी प्लेन है। वेकेशन पर ठंड से बचने के लिए कोई भी टोपी लगा सकता है क्योंकि इससे कान ढके रहते हैं और लुक खुद ही कंप्लीट बन जाता है। जबकि बॉट्मस के लिए उन्होंने क्या सिलेक्ट किया है वो फोटो में नहीं दिख रहा है।
लोगों के तानों से नहीं पड़ा ऐश्वर्या को फर्क
जब वेकेशन पर जाते वक्त ऐश्वर्या का काले कपड़ों वाला लुक दिखा तो कई लोगों ने कहा था कि पता नहीं क्या बार-बार एक्ट्रेस ब्लैक ही आउटफिट क्यों पहन लेती हैं। पर लोगों की बातों से ऐश्वर्या को कोई फर्क नही पड़ता इसलिए उन्होंने न्यू यॉर्क जाकर भी ब्लैक ही जैकेट और टोपी पहनी हुई है।
ऐश्वर्या राय की इसी एक फोटो में सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। फैंस डीवा की बहुत तारीफ कर रहे हैं।














