• Sports
  • 56 गेंद में शतक, 75 गेंद में बनाए 157 रन, सरफराज खान ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

    जयपुर: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सरफराज खान ने एक बार फिर सलेक्टर्स का दरवाजा खटखटाया है। सरफराज ने मुंबई के लिए बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 मुकाबले में गोवा के खिलाफ 56 गेंद में जोरदार शतक ठोका है। वे 75 गेंद में कुल 157 रन बनाकर आउट हुए हैं। न्यूजीलैंड के


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    जयपुर: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सरफराज खान ने एक बार फिर सलेक्टर्स का दरवाजा खटखटाया है। सरफराज ने मुंबई के लिए बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 मुकाबले में गोवा के खिलाफ 56 गेंद में जोरदार शतक ठोका है। वे 75 गेंद में कुल 157 रन बनाकर आउट हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के सलेक्शन से पहले इसे बेहद अहम माना जा रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में सरफराज अब एक फिफ्टी और एक शतक बना चुके हैं। मुंबई के चार मैच में से एक में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था, जबकि एक मैच में रोहित शर्मा की जबरदस्त 155 रन की पारी के कारण वे आखिरी पलों में आकर 8 रन पर नॉटआउट रहे थे। एक मैच में रोहित शर्मा के 0 पर आउट होने के चलते सरफराज को बैटिंग मिली थी, जिसमें उन्होंने बेहद तेज गति से 55 रन की पारी खेली थी। अब उन्होंने शतक ठोक दिया है।

    23 गेंद में ही बना ली थी फिफ्टी

    गोवा के खिलाफ जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई के लिए ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल ने धीमी गति से 64 गेंद में 46 रन बनाए। दूसरे ओपनर अंगकृष रघुवंशी 11 रन बनाकर सस्ते में सिमट गए। इसके बाद सरफराज खान और उनके भाई मुशीर खान की जोड़ी पिच पर जम गई। सरफराज ने महज 23 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की, जबकि मुशीर ने 66 गेंद में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली है। मुशीर के आउट होने के बाद भी सरफराज आक्रामक अंदाज में ही खेल रहे हैं और अब 56 गेंद में अपना शतक पूरा किया है। सरफराज खान ने 56 गेंद में 101 रन पूरे करने के लिए 7 चौके और 7 छक्के लगाए हैं।

    इन दो गेंदबाजों पर बरपाया कहर

    शतक पूरा करने के बाद भी सरफराज खान की धुआंधार बल्लेबाजी जारी रही है। आखिर में वे 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर दर्शन मिसाल की गेंद पर शुभम देसाई ने कैच पकड़कर आउट किए हैं। सरफराज ने आउट होने से पहले 75 गेंद में 157 रन बनाए हैं, जिसमें 9 चौके और 14 छक्के शामिल हैं। उनके बल्ले का सबसे ज्यादा कहर दर्शन मिसाल को ही भुगतना पड़ा है, जिनकी 20 गेंद पर सरफराज ने 3 चौके और 7 छक्के ठोकते हुए 50 रन बना डाले। इसके अलावा ललित यादव की 26 गेंद पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए हैं। करीब 210 रन के स्ट्राइक रेट वाली पारी में कौशिक वी. की 7 गेंद में ही सरफराज ने 22 रन ठोक दिए।

    10 पारियों में ठोके हैं 2 शतक और 4 फिफ्टी

    सरफराज खान की फॉर्म का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि मुंबई के लिए 11 टी20 और लिस्ट-ए मैच में उनके बल्ले से जमकर रन निकले हैं। वे इन 11 मैच की 10 पारी में 2 शतक और 4 फिफ्टी लगा चुके हैं। इसमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के टी20 मैचों में एक शतक और 3 फिफ्टी आई थीं, जबकि अब विजय हजारे ट्रॉफी के 4 मैच की 3 पारी में 1 फिफ्टी और 1 शतक आ चुका है।

    आईपीएल ऑक्शन में पहले राउंड में नहीं खरीदा था किसी ने

    सरफराज खान ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रनों की बाढ़ लगाई थी। ऑक्शन से पहले उन्होंने 7 मैच में 329 रन ठोके थे, जिनमें राजस्थान के खिलाफ 22 गेंद में 73 रन की ताबड़तोड़ पारी भी शामिल थी। लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। सरफराज खान पहले राउंड में बिना बिके ही रह गए थे। इसके बाद दूसरे राउंड में लग रही बोली के बीच सरफराज खान को आखिरकार 75 लाख रुपये के बेस प्राइस में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा था। इसके साथ ही उनकी आईपीएल में 3 साल बाद वापसी तय हो गई है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।