कनिका टेकरीवाल की नेटवर्थ आज 420 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वह हुरुन रिच लिस्ट में सबसे कम उम्र की अमीर महिलाओं में से एक हैं। कनिका टेकरीवाल एविएशन कंपनी जेटसेटगो (JetSetGo) की फाउंडर हैं। उनकी कंपनी में नौ प्राइवेट जेट और दो हेलीकॉप्टर शामिल हैं। इन्हें वह किराए पर देती हैं। इनकी कंपनी ने अभी तक 1,00,000 से ज्यादा यात्रियों को उड़ाया है और 6,000 से ज्यादा फ्लाइट्स चलाई हैं।
Shark Tank India 5: कौन हैं 15 शार्क्स, किसकी नेट वर्थ सबसे ज्यादा, जानिए कब और कहां शुरू होगा शो
21 साल की उम्र में शुरुआत
कनिका ने 21 साल की उम्र में एक बहुत ही सरल लेकिन क्रांतिकारी आइडिया के साथ अपनी कंपनी शुरू की। वह प्राइवेट एविएशन के लिए एक ‘Uber-जैसा मॉडल’ बनाना चाहती थीं। उनका प्लान था कि जेट खरीदें और उन्हें किराए पर दें, जिससे भारत में प्राइवेट उड़ानें ज्यादा आसान, पारदर्शी और व्यवस्थित हो सकें।
एक इंटरव्यू में कनिका ने अपनी कंपनी बनाने के शुरुआती संघर्षों के बारे में खुलकर बताया। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने अपना बिजनेस शुरू किया तो किसी को समझ नहीं आया। मेरे पास एक खतरनाक कॉम्बिनेशन था- मैं एक लड़की थी, मात्र 21 साल की, और एक ऐसी इंडस्ट्री में थी जिस पर पुरुषों का दबदबा था।’
पैसे जुटाने में हुई परेशानी
कनिका ने बताया कि उन्हें कंपनी के लिए पैसे जुटाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि निवेशकों ने जल्दी ही दरवाजे बंद कर दिए। उन्होंने बताया कि जब वह पैसे जुटाने गईं तो उनसे पूछा गया, ‘मार्केट का साइज क्या है?’ कनिका ने कहा कि हर किसी ने उनके चेहरे पर दरवाजा बंद कर दिया। सिर्फ एक व्यक्ति ने उन पर विश्वास किया।
सिर्फ 5600 रुपये का किया था निवेश
पीछे मुड़कर देखें तो उन्हें लगता है कि यह उनके लिए फायदेमंद रहा। कनिका ने बताया, ‘बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने बिना पैसे जुटाए यह कैसे किया। आज तक मैंने सिर्फ 5600 रुपये का निवेश किया है और हम भारत के सबसे बड़े प्राइवेट जेट बेड़े का संचालन करते हैं।’ 21 साल की उम्र में 5,600 रुपये का यह निवेश अब अनुशासन और दृढ़ता से बने 420 करोड़ रुपये के साम्राज्य में बदल गया है।
क्या है कंपनी का काम?
आज कनिका की एविएशन फर्म सिर्फ चार्टर फ्लाइट्स से कहीं ज्यादा काम करती है। कंपनी एयरक्राफ्ट मैनेज करती है, मालिकाना हक पर सलाह देती है और एक्सक्लूसिव मेंबरशिप ऑफर करती है। साथ ही कंपनी एविएशन की फ्यूचर टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है। इनमें इलेक्ट्रिक और वर्टिकल टेक-ऑफ एयरक्राफ्ट की तैयारी भी शामिल है।













