• Business
  • 5600 रुपये के निवेश से ₹420 करोड़ का साम्राज्य, कौन हैं कनिका टेकरीवाल जो शार्क टैंक इंडिया में बनीं जज

    नई दिल्ली: बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का 5वां सीजन आज यानी 5 जनवरी से शुरू हो रहा है। नए या पुराने कारोबारियों के बीच यह शो काफी चर्चित रहता है। इस बार इसमें 6 नए शार्क (जज) समेत कुल 15 शार्क होंगे। नए शार्क में कनिका टेकरीवाल ( Kanika Tekriwal ) भी शामिल


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 5, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का 5वां सीजन आज यानी 5 जनवरी से शुरू हो रहा है। नए या पुराने कारोबारियों के बीच यह शो काफी चर्चित रहता है। इस बार इसमें 6 नए शार्क (जज) समेत कुल 15 शार्क होंगे। नए शार्क में कनिका टेकरीवाल ( Kanika Tekriwal ) भी शामिल हैं। कनिका की गिनती उन महिला कारोबारियों में होती है जिन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम पाया है। कनिका ने भारत के पहले प्राइवेट एविएशन के लिए पारदर्शी मार्केटप्लेस बनाया और अब ‘शार्क टैंक इंडिया’ का हिस्सा बनी हैं।

    कनिका टेकरीवाल की नेटवर्थ आज 420 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वह हुरुन रिच लिस्ट में सबसे कम उम्र की अमीर महिलाओं में से एक हैं। कनिका टेकरीवाल एविएशन कंपनी जेटसेटगो (JetSetGo) की फाउंडर हैं। उनकी कंपनी में नौ प्राइवेट जेट और दो हेलीकॉप्टर शामिल हैं। इन्हें वह किराए पर देती हैं। इनकी कंपनी ने अभी तक 1,00,000 से ज्यादा यात्रियों को उड़ाया है और 6,000 से ज्यादा फ्लाइट्स चलाई हैं।
    Shark Tank India 5: कौन हैं 15 शार्क्स, किसकी नेट वर्थ सबसे ज्यादा, जानिए कब और कहां शुरू होगा शो

    21 साल की उम्र में शुरुआत

    कनिका ने 21 साल की उम्र में एक बहुत ही सरल लेकिन क्रांतिकारी आइडिया के साथ अपनी कंपनी शुरू की। वह प्राइवेट एविएशन के लिए एक ‘Uber-जैसा मॉडल’ बनाना चाहती थीं। उनका प्लान था कि जेट खरीदें और उन्हें किराए पर दें, जिससे भारत में प्राइवेट उड़ानें ज्यादा आसान, पारदर्शी और व्यवस्थित हो सकें।

    एक इंटरव्यू में कनिका ने अपनी कंपनी बनाने के शुरुआती संघर्षों के बारे में खुलकर बताया। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने अपना बिजनेस शुरू किया तो किसी को समझ नहीं आया। मेरे पास एक खतरनाक कॉम्बिनेशन था- मैं एक लड़की थी, मात्र 21 साल की, और एक ऐसी इंडस्ट्री में थी जिस पर पुरुषों का दबदबा था।’

    पैसे जुटाने में हुई परेशानी

    कनिका ने बताया कि उन्हें कंपनी के लिए पैसे जुटाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि निवेशकों ने जल्दी ही दरवाजे बंद कर दिए। उन्होंने बताया कि जब वह पैसे जुटाने गईं तो उनसे पूछा गया, ‘मार्केट का साइज क्या है?’ कनिका ने कहा कि हर किसी ने उनके चेहरे पर दरवाजा बंद कर दिया। सिर्फ एक व्यक्ति ने उन पर विश्वास किया।

    सिर्फ 5600 रुपये का किया था निवेश

    पीछे मुड़कर देखें तो उन्हें लगता है कि यह उनके लिए फायदेमंद रहा। कनिका ने बताया, ‘बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने बिना पैसे जुटाए यह कैसे किया। आज तक मैंने सिर्फ 5600 रुपये का निवेश किया है और हम भारत के सबसे बड़े प्राइवेट जेट बेड़े का संचालन करते हैं।’ 21 साल की उम्र में 5,600 रुपये का यह निवेश अब अनुशासन और दृढ़ता से बने 420 करोड़ रुपये के साम्राज्य में बदल गया है।

    क्या है कंपनी का काम?

    आज कनिका की एविएशन फर्म सिर्फ चार्टर फ्लाइट्स से कहीं ज्यादा काम करती है। कंपनी एयरक्राफ्ट मैनेज करती है, मालिकाना हक पर सलाह देती है और एक्सक्लूसिव मेंबरशिप ऑफर करती है। साथ ही कंपनी एविएशन की फ्यूचर टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है। इनमें इलेक्ट्रिक और वर्टिकल टेक-ऑफ एयरक्राफ्ट की तैयारी भी शामिल है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।