• Sports
  • 7 टीमों के खिलाड़ी, RCB और इन 2 टीम से एक भी प्लेयर नहीं, टी20 वर्ल्ड कप में किस IPL टीम के कितने खिलाड़ी मौजूद?

    टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। डिफेंडिंग चैंपियन भारत 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में अपना खिताब बचाने उतरेगा। यह वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। भारत के पास इस बार तीन ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका है। टीम इंडिया पहली बार टी20


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 21, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। डिफेंडिंग चैंपियन भारत 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में अपना खिताब बचाने उतरेगा। यह वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। भारत के पास इस बार तीन ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका है। टीम इंडिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप को घर में जीतेगी, लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतेगी और तीसरी बार यह खिताब अपने नाम करेगी। बीसीसीआई ने एक मजबूत टीम चुनी है। सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि, शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है।

    सितारों से सजी है टीम इंडिया

    भारतीय टीम की टॉप ऑर्डर में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे भी मौजूद रहेंगे। लोअर ऑर्डर में फिनिशर के तौर पर रिंकू सिंह, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को जगह मिली है। गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती टीम का हिस्सा हैं।

    7 टीमों के खिलाड़ी हैं शामिल

    इस बार भारतीय टीम में 7 आईपीएल फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, तीन टीमें ऐसी हैं जिनके किसी भी खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), राजस्थान रॉयल्स (राजस्थान रॉयल्स) और लखनऊ सुपर जायंट्स ऐसी टीमें हैं जिनके किसी भी खिलाड़ी को इस वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।

    जितेश शर्मा हो गए थे बाहर

    आरसीबी के जितेश शर्मा हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे। लेकिन उन्हें ईशान किशन और रिंकू सिंह के कारण टीम में जगह नहीं मिल पाई। ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं और रिंकू सिंह एक अनुभवी फिनिशर हैं। आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पहले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं।

    राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह नहीं मिली है। वह 2024 वर्ल्ड कप में दूसरे ओपनर थे। संजू सैमसन, जो इस वर्ल्ड कप स्क्वाड में पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना शुरू कर दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के ऋषभ पंत एक मजबूत दावेदार थे, लेकिन वह फिलहाल टीम की योजनाओं में फिट नहीं बैठ रहे हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर सैमसन, किशन और जितेश उनसे आगे हैं।

    टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की टीम इस प्रकार है:

    सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।