बैकग्राउंड में चल रहे थी टीम इंडिया के मूमेंट्स
DJ चेतस ने जब वेंकटेश अय्यर को स्टेज पर बुलाया तो वहां बैकग्राउंड स्क्रीन पर टीम इंडिया छाई हुई थी। स्क्रीन पर टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत से जुड़े विजुअल्स चलाए जा रहे थे। इस दौरान डीजे चेतस ने देशभक्ति से भरे आयकॉनिक गाने ‘तेरी मिट्टी पे मिट जावां’ और ‘वंदे मातरम्’ आदि चला रखे थे। इससे पूरे माहौल में अचानक ही देशभक्ति जैसा अहसास होने लगा था।
विजय हजारे ट्रॉफी में इस सीजन में बल्ले से फेल हैं अय्यर
वेंकटेश अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मध्य प्रदेश की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम अब तक इस 50 ओवर फॉर्मेट वाले घरेलू लिस्ट-ए टूर्नामेंट के चार मैच में अपराजेय रही है। टीम ने लगातार चार जीत के साथ नेट रनरेट भी 0.935 पर पहुंचाया हुआ है और ग्रुप-ए में वह पहले नंबर पर है। लेकिन वेंकटेश अय्यर के लिए निजी रूप से यह टूर्नामेंट सफल नहीं रहा है। अय्यर ने चार मैच में वे 34, 32, 8 और 16 रन के स्कोर ही बना पाए हैं, जबकि उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ 44 रन देकर 4 विकेट समेत कुल 5 विकेट चटकाए हैं।
7 करोड़ रुपये में खरीदा है RCB ने
वेंकटेश अय्यर ( Venkatesh Iyer ) को IPL 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदकर तहलका मचा दिया था, लेकिन अय्यर सुपर फ्लॉप साबित हुए थे। पूरे सीजन में 31 साल के अय्यर ने 139.31 के स्ट्राइक रेट से 7 पारी में 142 रन ही बनाए थे। इसके बाद KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2026 Auction में उन्हें 7 करोड़ रुपये में खरीदा है, लेकिन उनकी विजय हजारे ट्रॉफी की फॉर्म निश्चित तौर पर टीम मैनेजमेंट को चिंता में डाल रही होगी। हालांकि वेंकटेश अय्यर का ओवरऑल आईपीएल रिकॉर्ड इतना खराब नहीं है। उन्होंने 56 पारियों में अब तक 1,468 रन बनाए हैं, जिसमें 29.95 का औसत और 137.32 का स्ट्राइक रेट रहा है।













