• Technology
  • 700 अरब डॉलर के मालिक एलन मस्क को चाहिए OpenAI से 134 अरब डॉलर, जानिए क्या है पूरा विवाद

    दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने OpenAI और Microsoft से 79 बिलियन डॉलर यानी कि करीब 67 लाख करोड़ रुपये से लेकर 134 बिलियन डॉलर यानी कि करीब 1.14 करोड़ करोड़ रुपये हर्जाना मांगा है। मस्क ने इन दोनों कंपनियों पर मुकदमा करते हुए कहा है कि OpenAI ने उन्हें धोखा दिया है


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 18, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने OpenAI और Microsoft से 79 बिलियन डॉलर यानी कि करीब 67 लाख करोड़ रुपये से लेकर 134 बिलियन डॉलर यानी कि करीब 1.14 करोड़ करोड़ रुपये हर्जाना मांगा है। मस्क ने इन दोनों कंपनियों पर मुकदमा करते हुए कहा है कि OpenAI ने उन्हें धोखा दिया है और गैर-लाभकारी रहने के अपने मिशन को छोड़ दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर जिस शख्स की संपत्ति 700 बिलियन डॉलर है, वह इतनी बड़ी रकम क्यों मांग रहा है? चलिए डिटेल में समझते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है?

    दावा क्यों ठोक रहे हैं मस्क?

    Tech Crunch की रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय अर्थशास्त्री सी. पॉल वज्जान ने बताया है कि मस्क को OpenAI की मौजूदा 500 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन का एक बड़ा हिस्सा मिलना चाहिए। इस दावे का आधार 2015 में OpenAI की शुरुआत में मस्क द्वारा दिए गए 38 मिलियन डॉलर हैं। दावे के अनुसार मस्क को अपने निवेश पर 3,500 गुना रिटर्न मिलना चाहिए। बता दें कि OpenAI पर किए गए दावे में मस्क की टेक्निकल जानकारी और बिजनेस में उनसे मिली मदद को भी शामिल किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार OpenAI को 65.5 से 109.4 बिलियन डॉलर और Microsoft को 13.3 से 25.1 बिलियन डॉलर का गैर कानूनी फायदा पहुंचा है।

    क्या बात वाकई पैसे की है?

    एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी संपत्ति करीब 700 बिलियन डॉलर है। इसके अलावा हाल ही में Tesla के शेयरधारकों ने मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर के वेतन पैकेज को मंजूरी भी दी थी। यह इतिहास का सबसे बड़ा वेतन पैकेज था। ऐसे में 134 बिलियन डॉलर का दावा मस्क के लिए मामूली होना चाहिए। यही वजह है कि एक्सपर्ट इस दावे को पैसों की नहीं बल्कि मुकाबले की वजह मान रहे हैं। बता दें कि मस्क का अपना AI Grok भी लगातार OpenAI से मुकाबले में है। ऐसे में यह मामला कॉम्पिटिशन को परेशान करने वाला ज्यादा लगता है।

    OpenAI का जवाब और आगे क्या होगा?

    रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI की ओर से गुरुवार को निवेशकों और निवेश्कों और बिजनेस पार्टनर्स को एक पत्र भेजा गया है। बताया गया है कि उसमें OpenAI ने चेतावनी दी है कि मस्क बड़े आरोप लगाकर ध्यान खींचने की कोशिश करेंगे। बता दें कि इस मुकदमे की सुनवाई अप्रैल में कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में होगी। OpenAI का कहना है कि यह मामला पैसों का कम और मस्क की रणनीति ज्यादा है। अब देखना होगा कि अदालत इस मामले में किसे सही पाती है?

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।