दावा क्यों ठोक रहे हैं मस्क?
Tech Crunch की रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय अर्थशास्त्री सी. पॉल वज्जान ने बताया है कि मस्क को OpenAI की मौजूदा 500 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन का एक बड़ा हिस्सा मिलना चाहिए। इस दावे का आधार 2015 में OpenAI की शुरुआत में मस्क द्वारा दिए गए 38 मिलियन डॉलर हैं। दावे के अनुसार मस्क को अपने निवेश पर 3,500 गुना रिटर्न मिलना चाहिए। बता दें कि OpenAI पर किए गए दावे में मस्क की टेक्निकल जानकारी और बिजनेस में उनसे मिली मदद को भी शामिल किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार OpenAI को 65.5 से 109.4 बिलियन डॉलर और Microsoft को 13.3 से 25.1 बिलियन डॉलर का गैर कानूनी फायदा पहुंचा है।
क्या बात वाकई पैसे की है?
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी संपत्ति करीब 700 बिलियन डॉलर है। इसके अलावा हाल ही में Tesla के शेयरधारकों ने मस्क के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर के वेतन पैकेज को मंजूरी भी दी थी। यह इतिहास का सबसे बड़ा वेतन पैकेज था। ऐसे में 134 बिलियन डॉलर का दावा मस्क के लिए मामूली होना चाहिए। यही वजह है कि एक्सपर्ट इस दावे को पैसों की नहीं बल्कि मुकाबले की वजह मान रहे हैं। बता दें कि मस्क का अपना AI Grok भी लगातार OpenAI से मुकाबले में है। ऐसे में यह मामला कॉम्पिटिशन को परेशान करने वाला ज्यादा लगता है।
OpenAI का जवाब और आगे क्या होगा?
रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI की ओर से गुरुवार को निवेशकों और निवेश्कों और बिजनेस पार्टनर्स को एक पत्र भेजा गया है। बताया गया है कि उसमें OpenAI ने चेतावनी दी है कि मस्क बड़े आरोप लगाकर ध्यान खींचने की कोशिश करेंगे। बता दें कि इस मुकदमे की सुनवाई अप्रैल में कैलिफोर्निया के ऑकलैंड में होगी। OpenAI का कहना है कि यह मामला पैसों का कम और मस्क की रणनीति ज्यादा है। अब देखना होगा कि अदालत इस मामले में किसे सही पाती है?















