हार्दिक पंड्या ने 68 बॉल में ठोकी सेंचुरी
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में हार्दिक पंड्या पहली बार खेलने उतरे थे। विदर्भ ने बड़ौदा के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विदर्भ ने आधी बड़ौदा की टीम को 71 रन पर आउट भी कर दिया था। बड़ौदा की टीम जल्दी ऑल आउट हो सकती थी। लेकिन, बीच में हार्दिक पंड्या आ गए।
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पंड्या ने अपनी टीम को परेशानियों से निकाला और 68 बॉल में शतक ठोक डाला। उन्होंने 92 गेंद का सामना कर 144.57 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने अपनी पारी में 8 चौके और 11 छक्के लगाए। बता दें कि हार्दिक 62 गेंद में 68 रन बनाकर खेल रहे थे। फिर उन्होंने अगली 6 बॉल में शतक पूरा कर दिया। उन्होंने 5 छक्के और फिर 1 चौका लगाया।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले शानदार फॉर्म में हार्दिक पंड्या
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने वाला है। उससे पहले हार्दिक पंड्या का इस फॉर्म में होना भारत के लिए अच्छे साइन हैं। पंड्या बल्ले और गेंद दोनों से आग उगल रहे हैं।
बड़ौदा ने दिया 294 रन का टारगेट
विदर्भ के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में बड़ौदा ने 9 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए। हार्दिक पंड्या के अलावा कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। अंत में महेश पिठिया और करण उमट ने 18-18 रन बनाए।














