• Technology
  • 799 रुपये में 5000GB डेटा, क्‍या BSNL का नया ब्रॉडबैंड प्‍लान Jio-Airtel के सामने टिकेगा? नए ग्राहक जानें क‍िसमें फायदा

    BSNL Pongal WiFI Offer is Better or Not : सरकारी कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के ल‍िए पोंगल ऑफर लाई है। यह एक ब्रॉडब्रैंड प्‍लान है, जि‍समें 799 रुपये में 1 महीने के ल‍िए 200 एमबीपीएस स्‍पीड के साथ 5 हजार जीबी डेटा द‍िया जा रहा है। मेरी एक दोस्‍त ने इस र‍िचार्ज प्‍लान के बारे


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 15, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    BSNL Pongal WiFI Offer is Better or Not : सरकारी कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के ल‍िए पोंगल ऑफर लाई है। यह एक ब्रॉडब्रैंड प्‍लान है, जि‍समें 799 रुपये में 1 महीने के ल‍िए 200 एमबीपीएस स्‍पीड के साथ 5 हजार जीबी डेटा द‍िया जा रहा है। मेरी एक दोस्‍त ने इस र‍िचार्ज प्‍लान के बारे में सलाह मांगी। वह पहली बार ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्‍शन लेने जा रही है। उसे सही राय देने के ल‍िए जब मैंने ज‍ियो और एयरटेल के ब्रॉडबैंड र‍िचार्ज प्‍लान देखे तो चौंकाने वाली जानकारी म‍िली। बीएसनएल का यह प्‍लान ज‍ियो-एयरटेल के मुकाबले एक कदम आगे जरूर है, लेक‍िन इसे चुनने से पहले आपको कुछ बातों, शर्तों पर ध्‍यान देने की जरूरत है, क्‍योंक‍ि कई बार जो बताया जाता है, हकीकत उससे दूर होती है।

    BSNL की पहली शर्त : 799 दाम तभी, जब करेंगे 1 साल एडवांस पेमेंट

    BSNL का यह ऑफर 14 जनवरी से शुरू हो गया है और 31 मार्च 2026 तक चलेगा। कंपनी BSNL SuperStar Premium WiFi प्लान पर 20 प्रतिशत की छूट दे रही है। यानी 799 दाम तभी लागू होंगे जब ग्राहक 12 महीने यानी एक साल का पेमेंट करेगा। वरना इस प्लान की कीमत 999 रुपये प्रति महीना है। आसान भाषा में समझाएं तो बीएसनएल का यह ब्रॉडबैंड प्‍लान 999 रुपये का है, लेक‍िन एक साल का एडवांस पेमेंट करने पर 799 रुपये में आप यह र‍िचार्ज ले सकते हैं, पर क्‍या ऐसा करना चाह‍िए?

    Azad Hind नजर‍िया: अगर आप नए ग्राहक हैं या इस र‍िचार्ज पर म‍िल रहे ऑफर्स के लालच में आकर ज‍ियो-एयरटेल से बीएसएनएल में स्‍व‍िच करने की योजना बना रहे हैं तो पहले अपने एर‍िया में बीएसएनएल ब्रॉडबैंड की उपलब्‍धता देख लें। साथ ही यह भी पता करवाएं क‍ि इलाके में नेटवर्क कनेक्‍ट‍िव‍िटी कैसी है। अगर आपके आसपास क‍िसी के घर में बीएसएनएल ब्रॉडबैंड है तो उससे भी स्‍पीड और नेटवर्क कनेक्‍ट‍िव‍िटी को लेकर जानकारी ले सकते हैं।

    BSNL पोंगल ऑफर के बेन‍िफ‍िट्स

    इस प्लान में यूजर्स को 5000 GB डेटा मिलता है। डेटा का इस्तेमाल 200 mbps स्पीड के साथ कर सकते हैं। हाई स्पीड डेटा के साथ-साथ प्लान में ग्राहकों को कई OTT प्लेटफॉर्म जैसे Sony LIV का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। यह ऑफर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी हो सकता है, जिनके घर में वाई-फाई की जरूरत हमेशा होती है। वो एकसाथ 12 महीने का रिचार्ज कराके पैसे बचा सकते हैं।

    Jio-Airtel के पास कौन से ऑफर्स

    BSNL के पोंगल ऑफर की तुलना अगर ज‍ियो-एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्‍लान की जाए तो ज‍ियो के पास इस कीमत के आसपास 699 रुपये का प्‍लान है, ज‍िसमें कंपनी 30 द‍िनों के ल‍िए 100Mbps की स्‍पीड पर अनल‍िम‍िटेड इंटरनेट ऑफर करती है। वहीं, एयरटेल के पास 799 रुपये का प्‍लान है, जो 100 एमबीपीएस की स्‍पीड और गूगल वन सब्‍सक्र‍िप्‍शन के साथ आता है।

    तो आपको क्‍या चुनना चाह‍िए?

    न‍िश्‍चित रूप से बीएसएनएल ने अच्‍छी पेशकश की है, लेक‍िन यह फायदा तभी म‍िलेगा जब आप 12 महीनों का पेमेंट एकसाथ करेंगे। अगर आप हर महीने र‍िचार्ज करवाना सही समझते हैं। बजट मेंटेंन करके चलना है तो ज‍ियो-एयरटेल का चुनाव सही रहेगा। लेक‍िन अगर आपके इलाके में बीएसएनएल ब्रॉडबैंड की कनेक्‍ट‍िवि‍टी बेहतर है। आप 1 साल का पेमेंट एक बार में कर सकते हैं, तो उसी सूरत में आप बीएसएनएल के 799 वाले प्‍लान का चुनाव कीज‍िएगा। मैंने अपनी दोस्‍त को भी यही बताया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।