• Sports
  • 9 पारी में 104 रन, संजू सैमसन की जगह खतरे में, अब मिली अभिषेक शर्मा जैसा ना खेलने की सलाह

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सबसे बड़ी चिंता की बात संजू सैमसन की फॉर्म बन गई है। संजू सैमसन बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, जबकि उन्हें ओपनिंग में वापसी का मौका शुभमन गिल के खराब फॉर्म के कारण ही टीम से बाहर होने पर मिला


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 26, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सबसे बड़ी चिंता की बात संजू सैमसन की फॉर्म बन गई है। संजू सैमसन बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, जबकि उन्हें ओपनिंग में वापसी का मौका शुभमन गिल के खराब फॉर्म के कारण ही टीम से बाहर होने पर मिला था। अब उन्हें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक खास सलाह दी है। रहाणे का कहना है कि अभिषेक शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी की संजू नकल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें इससे बचना चाहिए। साथ ही उन्होंने टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी सलाह दी है कि उन्हें संजू सैमन का समर्थन करना चाहिए और उसे कहना चाहिए कि तुम टीम में ओपनर के तौर पर बने रहोगे।

    बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं संजू

    टी20 वर्ल्ड कप की टीम चुनने से पहले भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म पर सवाल उठे थे। गिल को उपकप्तान होने के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था। गिल की जगह संजू सैमसन को वापस ओपनिंग में मौका मिला, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीन मैच में वे महज 16 रन बना सके हैं। इसमें गुवाहाटी में तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 0 रन का स्कोर भी शामिल है, जबकि इसी पारी में अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी करके दिखाया की पिच बेहद आसान है। अभिषेक ने तो महज 14 गेंद में रिकॉर्ड फिफ्टी भी ठोक दी है। संजू सैमसन पिछली 9 पारी में 11.55 के बेहद खराब औसत से महज 104 रन बना पाए हैं। इससे उन पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा गया है, क्योंकि टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर मौजूद ईशान किशन भी दूसरे मैच में 21 गेंद में फिफ्टी ठोककर फॉर्म दिखा चुके हैं।

    रहाणे ने संजू के लिए कही है ये बात

    रहाणे ने क्रिकबज से बातचीत में टीम मैनेजमेंट और कप्तान सूर्यकुमार यादव की भूमिका को संजू के मामले में अहम बताया है। उन्होंने कहा,’मेरे ख्याल से टीम मैनेजमेंट और कप्तान की भूमिका बेहद अहम है। उन्हें संजू सैमसन को कहना चाहिए कि आप सीरीज में सारे मैच खेलने जा रहे हैं और वर्ल्ड कप में भी खेलने जा रहे हैं। इसलिए आप अपनी जगह की चिंता मत कीजिए। कई बार जब आपके साथ दूसरे एंड पर अभिषेक शर्मा जैसा खिलाड़ी होता है तो ऐसा (संजू का आक्रामक खेलने की कोशिश करना) होता है। संजू सैमसन अपने ऊपर दबाव महसूस कर रहा होगा। तभी वह हर मैच में अभिषेक शर्मा की बराबरी करने की कोशिश कर रहा है। संजू सैमसन को केवल एक काम करना चाहिए कि वह अपना खेल खेले और खुद अपना समर्थन करे।’

    ‘संजू को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते देखा है’

    रहाणे ने आगे कहा,’मैंने संजू को टी20 फॉर्मेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए देखा है। वह अपना खेल खेलना पसंद करता है। मेरा केवल यह कहना है कि मैनेजमेंट का उसके साथ इस समय कम्युनिकेशन होना बेहद अहम है, क्योंकि ईशान किशन भी बढ़िया बैटिंग कर रहा है। टीम आमतौर पर उस खिलाड़ी की तरफ देखती है, जो बढ़िया खेल रहा हो और लय में हो। संजू सैमसन से बात कीजिए, उसे थोड़ा खुला छोड़िए। वह क्वालिटी प्लेयर है। वह मैच विनर है। उसे बस खुद के साथ की जरूरत है और तब वह अपना खेल दिखाएगा।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।