• Sports
  • 90 मीटर की बाधा तोड़ने वाले गुरु का साथ छूटा, नीरज चोपड़ा के भविष्य को लेकर कोच जेलेज्नी ने जताई बड़ी उम्मीद

    नई दिल्ली: नीरज चोपड़ा ने अपने कोच रहे जैवलिन के दिग्गज खिलाड़ी जॅन जेलेज्नी से एक सीजन बाद अलग होने का ऐलान किया है। यह साझेदारी पिछले साल तब खास बनी जब नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर का आंकड़ा पार किया। नीरज ने कहा कि यह रिश्ता प्रगति, सम्मान और खेल के प्रति साझा प्रेम


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 10, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: नीरज चोपड़ा ने अपने कोच रहे जैवलिन के दिग्गज खिलाड़ी जॅन जेलेज्नी से एक सीजन बाद अलग होने का ऐलान किया है। यह साझेदारी पिछले साल तब खास बनी जब नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर का आंकड़ा पार किया। नीरज ने कहा कि यह रिश्ता प्रगति, सम्मान और खेल के प्रति साझा प्रेम से भरा था। हालांकि, उन्होंने इस अलगाव का कोई खास कारण नहीं बताया। जेलेज्नी, जो खुद विश्व रिकॉर्ड धारक और पूर्व ओलंपिक चैंपियन हैं, उनकी कोचिंग में ही नीरज ने पहली बार 90 मीटर से ज्यादा दूर भाला फेंका था।

    नीपज चोपड़ा ने कही ये बात

    नीरज चोपड़ा ने बताया कि बचपन से जिस खिलाड़ी को वे अपना आदर्श मानते थे, उनके साथ काम करना एक बहुत ही खास अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि जेलेज्नी की कोचिंग से उन्हें जैवलिन थ्रो को लेकर एक नई समझ मिली। इसमें ट्रेनिंग के नए तरीके और तकनीकी इनपुट शामिल थे। नीरज ने कहा, ‘जैन के साथ काम करने से मेरी आंखें कई नए विचारों के लिए खुल गईं। जिस तरह से वे तकनीक, लय और मूवमेंट के बारे में सोचते हैं, वह अविश्वसनीय है। हमने साथ में जितने भी सेशन किए, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जिस बात पर मुझे सबसे ज्यादा गर्व है, वह है उस व्यक्ति के साथ बनी दोस्ती, जो जीवन भर मेरा आदर्श रहा है। जैन न केवल जैवलिन थ्रो के इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी हैं, बल्कि मैं जिन बेहतरीन इंसानों से मिला हूं, उनमें से एक हैं।’

    जेलेज्नी ने भी नीरज के साथ बिताए समय और हासिल की गई प्रगति पर बात की। उन्होंने कहा, ‘नीरज जैसे एथलीट के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था। मुझे खुशी है कि हम मिले और साथ काम कर सके, और मैंने उन्हें पहली बार 90 मीटर की बाधा तोड़ने में मदद की। विश्व चैंपियनशिप को छोड़कर, वे हर बार कम से कम दूसरे स्थान पर रहे और यह कोई बुरा रिकॉर्ड नहीं है। दुर्भाग्य से, टोक्यो से 12 दिन पहले लगी पीठ की चोट ने उनके अवसरों को काफी प्रभावित किया।’ 59 साल के जेलेज्नी ने कहा कि नीरज के पास आगे बढ़ने के मजबूत आसार हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारा रिश्ता मानवीय स्तर पर भी बहुत सकारात्मक है और हम संपर्क में रहेंगे। हम निश्चित रूप से किसी ट्रेनिंग कैंप में या, उदाहरण के लिए, यूरोप या भारत में अपने परिवारों के साथ छुट्टियों पर मिलेंगे।’

    नीरज चोपड़ा ने बताया आगे का प्लान

    नीरज चोपड़ा ने बताया कि अब वे आने वाले सीजन के लिए अपने ट्रेनिंग प्लान्स पर ज्यादा नियंत्रण रखने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं 2026 में आने वाली चीजों का इंतजार कर रहा हूं। मैंने नवंबर की शुरुआत में अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हमेशा की तरह, लक्ष्य स्वस्थ रहना है और मैं जल्द ही फिर से प्रतिस्पर्धा करने के लिए उत्साहित हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘साथ ही, मैं विशेष रूप से 2027 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप वाले साल का इंतजार कर रहा हूं और उससे भी बड़ा लक्ष्य 2028 के ओलंपिक खेल हैं।’ पिछले साल दोहा डायमंड लीग में अपना 90 मीटर का थ्रो रिकॉर्ड करने के बाद, नीरज चोपड़ा विश्व चैंपियनशिप में आठवें स्थान पर रहे थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।