सरकार के इशारे पर चल रहा चुनाव आयोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाने वाली महिला का नाम मंजू लता मीणा है। मंजू लता जयपुर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष हैं। नारेबाजी को लेकर जब न्यूज एजेंसी ने उनसे बातचीत की तो मंजू ने कहा कि वह अपने बयान पर अब भी कायम हैं। मंजू लता ने कहा कि जनता में वोट चोरी को लेकर भारी आक्रोश है। पूरे भारत से रामलीला मैदान पहुंची है। जनता ने आज यह साबित कर दिया है कि सब वोट चोरी के खिलाफ हैं। निर्वाचन आयोग भी सरकार के कहने के मुताबिक चल रहा है। जबकि चुनाव आयोग को स्वतंत्र होना चाहिए, उसे खुद निर्णय लेना चाहिए, लेकिन आज के समय वह सरकार के इशारे पर चल रहा है।
सोनिया गाधी से की माफी मांगने की डिमांड
अपने बयान पर कायम रहते हुए मंजू देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री न ही रोजगार पर बात करते हैं। न ही वह युवाओं पर बोलते हैं और न ही वह किसानों पर बोलते हैं। वह महिलाओं पर भी बात नहीं करते। वो मुद्दों से भटकाते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या मैं कोई माफी नहीं मांगूगी। बता दें कि पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी का ये मुद्दा आज संसद में भी उठाया गया है। दोनों सदनों में बयानबाजी को लेकर नारेबाजी हुई। राज्यसभा में जेपी नड्डा ने इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी से माफी की डिमांड की। उधर लोकसभा में किरेन रिजिजू ने इस मुद्दे को उठाया। हालांकि, विपक्ष ने भी आवाज बुलंद की। हंगामा बढ़ने की वजह से दोनों ही सदनों को स्थगित कर दिया गया।















