• National
  • एयरलाइंस से आए अफसरों के ही भरोसे DGCA का जांच सिस्टम, जानें क्या है पूरा मामला

    नई दिल्लीः देश की विमानन सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवाल खड़ा हो रहा है। इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट समेत देश की तमाम एयरलाइंस और उनके विमानों की सेफ्टी ऑडिट का काम डीजीसीए के नियमित अधिकारी नहीं, बल्कि अधिकतर मामलों में उन्हीं एयरलाइंस से एक्सपर्ट के तौर पर डीजीसीए में कॉन्ट्रैक्ट पर हायर किए गए


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 15, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्लीः देश की विमानन सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवाल खड़ा हो रहा है। इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट समेत देश की तमाम एयरलाइंस और उनके विमानों की सेफ्टी ऑडिट का काम डीजीसीए के नियमित अधिकारी नहीं, बल्कि अधिकतर मामलों में उन्हीं एयरलाइंस से एक्सपर्ट के तौर पर डीजीसीए में कॉन्ट्रैक्ट पर हायर किए गए कैप्टन और सीनियर पायलट करते हैं।

    डीजीसीए के अधिकारी करते हैं ऑडिट

    सूत्रों के मुताबिक, डीजीसीए के अपने रेगुलर अधिकारी मुख्य रूप से एयरपोर्ट की ऑडिट करते हैं, जबकि एयरलाइंस और उनके विमानों की सुरक्षा जांच के लिए विभिन्न एयरलाइंस से जुड़े अनुभवी कैप्टनों को फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर विंग में तैनात किया गया है।

    डीजीसीए के पास हैं इतने कैप्टन

    मौजूदा समय में डीजीसीए के पास ऐसे 120 से अधिक कैप्टन हैं, जो इंडिगो, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और अन्य भारतीय एयरलाइंस से हायर किए गए हैं। इनका जिम्मा यह देखने का है कि एयरलाइंस सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन कर रही है या नहीं। हालांकि जानकारों का मानना है कि इसी व्यवस्था के चलते कई बार सुरक्षा से समझौते का खतरा भी बना रहता है।

    क्या था मामला

    हाल के दिनों में एयर इंडिया के एक विमान के बिना उपयुक्त एनओसी के आठ बार टेक ऑफ करने का मामला सामने आया था। जानकारों का कहना है कि सेफ्टी ऑडिट के लिए डीजीसीए को अपने स्थायी कैडर के अधिकारियों की भर्ती करनी चाहिए ताकि किसी भी स्तर पर चूक की गुंजाइश कम हो सके।

    भरोसा अभी बाकी

    देश में घरेलू विमानन धीरे-धीरे सामान्य होता दिख रहा है। शनिवार को डोमेस्टिक फ्लाइटों के टेक ऑफ की संख्या तीन हजार को पार करते हुए 3032 तक पहुंच गई। इंडिगो का ऑन-टाइम परफॉरमेंस फिलहाल अन्य एयरलाइंस के मुकाबले बेहतर है, लेकिन लोड फैक्टर अब भी सबसे कम है, जो दर्शाता है कि यात्रियों का भरोसा पूरी तरह लौटने में वक्त लग सकता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।