एल्विश यादव और जन्नत जुबैर ने ज्वॉइंट इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर की। दोनों लियोनल मेसी के साथ पोज दे रहे हैं। जन्नत ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘हम मेसी से मिले। क्या शानदार दिन है। बहुत सारे प्यार के साथ भारत में स्वागत है।’
एल्विश यादव, जन्नत जुबैर और लियोनल मेसी की फोटो
एल्विश ने पूछा- कैसा लगा सरप्राइज?
इस पोस्ट पर एल्विश ने भी कॉमेंट किया है। उन्होंने कहा, ‘कैसा लगा सरप्राइज?’ जैद दरबार ने पछताते हुए लिखा, ‘ये तो मेरे साथ गलत हो गया… मेसी मेसी (खराब) कर दिया तुमने सब।’
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में एल्विश और जन्नत
काम की बात करें तो एल्विश और जन्नत दोनों को ही ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ में देखा जा रहा है, जो कलर्स चैनल और जियो सिनेमा ऐप पर ऑनएयर होता है। इस हफ्ते शो में माधुरी दीक्षित मेहमान बनकर आएंगी, जिसका प्रोमो रिलीज हो गया है। इससे पहले कपिल शर्मा और पवन सिंह को देखा गया था, जिन्होंने खाना बनाते-बनाते खूब मस्ती की।















