• Business
  • Silver Price Soar: चांदी में फिर छलांग… आज ₹6000 से ज्यादा की तेजी, लेकिन कहीं यह छलावा तो नहीं? क्या है एक्सपर्ट की राय

    नई दिल्ली: चांदी में तेजी लगातार बनी हुई है। सोमवार को भी इसमें जबरदस्त तेजी आई। एससीएक्स पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी 6000 रुपये से ज्यादा उछल गई। दोपहर 3 बजे यह 6000 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ 1.99 लाख रुपये पर पहुंच गई थी। इसमें आज अभी तक 3 फीसदी से ज्यादा


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 15, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: चांदी में तेजी लगातार बनी हुई है। सोमवार को भी इसमें जबरदस्त तेजी आई। एससीएक्स पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी 6000 रुपये से ज्यादा उछल गई। दोपहर 3 बजे यह 6000 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ 1.99 लाख रुपये पर पहुंच गई थी। इसमें आज अभी तक 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। पिछले हफ्ते यह पहली बार 2 लाख रुपये प्रति किलो को पार कर गई थी। उसके बाद इसमें उथल-पुथल देखी गई और मुनाफावसूली के चलते इसमें गिरावट आई। सोने की बात करें तो सोमवार को सोने में भी तेजी रही। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने की कीमत सोमवार दोपहर 3 बजे 1700 रुपये बढ़कर 1.35 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई।

    कीमती धातुओं में बाजार की तेजी पिछले हफ्ते की शुरुआत में तब बढ़ी जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की घोषणा की। इससे डॉलर इंडेक्स लगभग दो महीने के निचले स्तर 98.32 पर आ गया। इस कदम से सोना और चांदी दोनों को सहारा मिला। सोने की कीमतें वैश्विक स्तर पर लगभग दो महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गईं और चांदी ने नए रिकॉर्ड स्तर बनाए। एक्सपर्ट ने चांदी की कीमतों को लेकर चेतावनी भी दी है। एक्सपर्ट के मुताबिक इसकी कीमत में गिरावट आ सकती है।
    Copper Price: AI आई… लाल धातु के निवेशकों की मौज लाई, इस साल रॉकेट सी बढ़ी कीमत, कितना दिया रिटर्न?

    2025 में चांदी का शानदार प्रदर्शन

    साल 2025 चांदी के लिए बेहद खास रहा है। चांदी ने 2024 में 20% से ज्यादा का रिटर्न देने के बाद 2025 में भी अपनी शानदार चाल जारी रखी। साल 2025 में चांदी की कीमतों में 100% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई, जो 1979 के बाद सबसे बड़ी सालाना बढ़ोतरी है। चांदी ने कई सालों से चली आ रही एक बड़ी कंसॉलिडेशन (स्थिरता) की स्थिति को तोड़ा है। यह 2011-2013 के दौरान बने एक बड़े ‘राउंडिंग बॉटम’ पैटर्न से बाहर निकली है।

    क्या गिरेगी सोने-चांदी की कीमत?

    विश्लेषकों का मानना है कि पिछले हफ्ते की यह उथल-पुथल आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है। Prithvifinmart Commodity Research के मनोज कुमार जैन के अनुसार, सोना और चांदी में दिन के दौरान बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है, लेकिन ये वैश्विक बाजारों में अपने प्रमुख सपोर्ट स्तरों 2,140 डॉलर और 27.20 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस से ऊपर बने रह सकते हैं।

    वीटी मार्केट्स के सीनियर मार्केट एनालिस्ट जस्टिन खू ने कहा कि चांदी 63 डॉलर प्रति औंस से ऊपर अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है। चांदी तकनीकी रूप से ओवरस्ट्रेच्ड है। एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि निकट अवधि की गति धीमी पड़ रही है, भले ही व्यापक तेजी का ढांचा बरकरार है। उन्होंने चेतावनी दी कि 1,90,000 रुपये से नीचे टूटने पर कीमतें 1,85,000 से 1,80,000 रुपये की ओर गिर सकती हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।