दरसअल, अंगद से मनीष ने मजाकिया अंदाज में पूछा, ‘तुम कुंवारे सोए और शादीशुदा होकर उठे। यह खबर अचानक रातोंरात फैल गई… जो वाकई चौंकाने वाली बात है। तो, तुम दोनों कब मिले?’ इस पर एक्टर ने जवाब दिया, ‘दिल्ली के मालचा मार्ग में एक जिम था। वो मुझे अपने साथ जिम लेकर जाते थे। मैंने पहले कभी ऐसा जिम नहीं देखा था और मैंने वहां एक फिट लड़की को ट्रेडमिल पर दौड़ते देखा।’
एक ही जिम में थे अंगद और नेहा
नेहा के बारे में अंगद ने बताया, ‘जब मैंने उसे जिम में पहली बार देखा तो उसने साइक्लिंग शॉर्ट्स पहने थे और दौड़ रही थी। मैं उसे देख रहा था तो दोस्तों ने बताया कि वह मिस इंडिया है और उसका नाम नेहा धूपिया है। मैंने कहा कि ये तो बहुत फिट दिखती है। फिर अगले दिन हम उसे देखने के लिए जिम गए और तीसरे दिन भी। मेरे पापा को लगता था कि मैं ट्रेनिंग के बाद भी जिम क्यों जा रहा हूं। मुझे तो आराम करना चाहिए। लेकिन बाद में मैंने कुछ रीजन्स से जिम जाना बंद कर दिया।’
अंगद बेदी और नेहा धूपिया की मुलाकात
अंगद ने आगे बताया कि क्रिकेटर युवराज सिंह, जो उनके पिता समान और अच्छे दोस्त हैं, कुछ साल बाद वह एक पार्टी में लेकर गए, जहां पर नेहा मौजूद थीं। ‘मैंने उन्हें देखा और उनसे मिला। वहां बार बंद हो गया तो आफ्टर पार्टी मेरे घर पर की। हमने उन्हें भी बुलाया और उनसे खुलकर पहरी बार बात की। मैंने उन्हें बताया कि हम दोनों एक ही जिम में जाते थे। किस्मत से मैंने बाद में धर्मेा प्रोडक्शन की फिल्म उंगली में काम किया। और उसमें नेहा का भी एक रोल था। इसके बाद एक और प्रोजेक्ट किया और उन्होंने मुझे एक पोल के लिए बुलाया और मैंने हां कह दिया क्योंकि में उसके साथ समय बिताना चाहता था।’
अंगद बेदी ने नेहा धूपिया का हाथ मांगा
अंगद बेदी ने आगे बताया, ‘वो फिल्म बेतुकी थी लेकिन उसकी शूटिंग के दौरान ही मैंने उसे प्रपोज कर दिया। कहा कि मुझे वह अच्छी लगती है और उसे अब मुझसे शादी कर लेनी चाहिए।’ दिल्ली आने के बाद जब एक्ट्रेस के पेरेंट्स से अंगद ने उनका हाथ मांगा तो ये फैसला नेहा पर ही छोड़ दिया तो एक्टर बोले, ‘मेरी कोई पहचान नहीं है। मेरे पास पैसे नहीं हैं। लेकिन अगर तुम मुझसे शादी करोगी तो शायद कुछ बन जाऊंगा।’
नेहा धूपिता के पेरेंट्स ने अंगद बेदी से कहा
एक्टर ने नेहा के माता-पिता से कहा कि वह उनकी बेटी से शादी करना चाहते हैं। लेकिन वो लोग बोले, ‘आप इतने अच्छे इंसान हैं लेकिन आपके पास एक रुपया भी नहीं है और आप हमारी बेटी से शादी करना चाहते हैं?’ एक्टर ने हामी भरी और कहा कि वह शादी करना चाहते हैं तो एक्ट्रेस के माता-पिता बोले कि देखते हैं।
करण जौहर ने अंगद-नेहा को मिलवाया
एक्टर ने बताया कि वह फिल्म ‘सूरमा’ की शूटिंग के लिए पंजाब जाते रहते थे। और वहीं किसी दिवाली पार्टी में नेहा ने उन्हें बुलाया और किसी से मिलवाने की कोशिश कर रही थीं। इस दौरान एक्टर बोले कि उनका समय बर्बाद मत कीजिए। करण जौहर भी वहां मौजूद थे, जिन्होंने बाद में कहा था कि अंगद और नेहा एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। तो करण जौहर ने ही उन्हें दोबारा मिलवाया था। इसके बाद सगाई और शादी हुई और अब साथ हैं। दो बच्चों के पिता हैं।















