जोश टंग को मिली है प्लेइंग-11 में एंट्री
पर्थ और ब्रिस्बेन टेस्ट में 8-8 विकेट से हार चुकी इंग्लैंड ने एडिलेड टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 में महज एक बदलाव किया है। टीम में गस एटकिंसन की जगह तेज गेंदबाज जोश टंग को दी गई है। टंग वही गेंदबाज हैं, जिन्होंने इस साल इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के खिलाफ ओवल टेस्ट खेला था। इस टेस्ट में टंग ने एक ही ओवर में 9 गेंद फेंकी थीं, जिसमें दो बार वाइड गेंद 5 रन के लिए चली गई थी। इसके चलते टंग का बेहद मजाक उड़ा था। हालांकि बाद में इसी स्पैल में टंग ने बेहद खतरनाक गेंदबाजी की थी। टंग 28 साल के हैं और 6 टेस्ट मैच में ही 31 विकेट ले चुके हैं। एशेज 2023 में टंग ने लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी में 5 विकेट लिए थे।
टॉप-7 बल्लेबाजों में बदलाव नहीं
इंग्लैंड के टॉप-7 बल्लेबाजों से जो रूट को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज पहले दोनों टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क के सामने फेल रहे हैं। किसी भी बल्लेबाज का एवरेज 30 के करीब नहीं है। इसके चलते पर्थ में इंग्लैंड दो दिन में ही टेस्ट हार गया था और ब्रिस्बेन में भी उसे करारी हार मिली थी। इसके बावजूद कप्तान स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम ने इनमें से किसी बल्लेबाज को नहीं बदला है। मैकुलम के मुताबिक, जो चीजें हमारे लिए पहले सफल रही हैं, उन्हें इस सीरीज में पर्याप्त रन नहीं बनने पर जीत के लिए बदलना जरूरी नहीं है।
मैच हारा तो सीरीज भी गंवाएगी इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम इस एशेज सीरीज में अब तक 2 टेस्ट मैच हार चुकी है। यदि एडिलेड ओवल में भी टीम को हार मिलती है तो वो सीरीज भी हार जाएगी। ऐसे में इंग्लैंड के सामने इस टेस्ट मैच में अपनी ‘बैजबॉल’ का जादू दोबारा जगाने की जरूरत है, जिसे पिछले सालों में टीम की सफलता का कारण माना गया है। हालांकि इस सीरीज में इंग्लैंड की बल्ले से असफलता के लिए इसी बैजबॉल को जिम्मेदार माना जा रहा है, जिसके चलते बल्लेबाज स्ट्रोक्स लगाने के चक्कर में विकेट गंवा रहे हैं।
एडिलेड टेस्ट के लिए दोनों टीम
- इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और जोश टंग।
- ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड और ब्यू वेबस्टर.















