• International
  • यूक्रेन ने छोड़ी NATO की दावेदारी, क्या पश्चिम देगा सुरक्षा की गारंटी, जेलेंस्की ने अचानक पलटी क्यों मारी

    कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वह कड़ी पश्चिमी सुरक्षा गारंटी के बदले यूक्रेन की NATO सदस्यता की कोशिश छोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने ये बातें तब कहीं जब वह अमेरिका और यूरोप के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के मकसद से बातचीत कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुरू


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 15, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वह कड़ी पश्चिमी सुरक्षा गारंटी के बदले यूक्रेन की NATO सदस्यता की कोशिश छोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने ये बातें तब कहीं जब वह अमेरिका और यूरोप के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के मकसद से बातचीत कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुरू से ही यूक्रेन की NATO सदस्यता का विरोध करते रहे हैं। वह यूक्रेन पर रूस के साथ एक डील साइन करने का दबाव डाल रहे हैं। इस डील को अमेरिका और रूस ने मिलकर तैयार किया है। हालांकि, यूक्रेन और बाकी पश्चिमी देशों ने इस डील का विरोध किया है और कहा है कि यह रूस के पक्ष में है।

    इसके बावजूद यूक्रेन के नाटो सदस्यता की जिद छोड़ने के फैसले को एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। जेलेंस्की ने इस नए प्रस्ताव को कीव की तरफ से एक रियायत बताया, हालांकि वह वर्षों से इस सदस्यता को पाने के लिए दबाव डाल रहे थे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यूक्रेन को अपने पश्चिमी सहयोगियों से सुरक्षा गारंटी हासिल हो पाएगी। इसके अलावा सवाल यह भी है कि क्या पश्चिम यूक्रेन को रूसी हमलों से बचाने में सक्षम होगा।

    जेलेंस्की ने असल में क्या कहा?

    अमेरिका और यूरोपीय नेताओं के साथ मीटिंग से पहले एक WhatsApp ग्रुप के जरिए पत्रकारों के साथ शेयर किए गए ऑडियो मैसेज में, जेलेंस्की ने कहा कि कीव अब NATO गठबंधन के सदस्यों को मिलने वाली सुरक्षा गारंटी जैसी ही वैकल्पिक सुरक्षा गारंटी की उम्मीद करता है। जेलेंस्की ने कहा, “शुरू से ही यूक्रेन की इच्छा NATO में शामिल होने की थी; ये असली सुरक्षा गारंटी हैं। अमेरिका और यूरोप के कुछ पार्टनर ने इस दिशा का समर्थन नहीं किया।”

    यूक्रेन को नाटो के आर्टिकल 5 जैसी गारंटी नहीं

    उन्होंने कहा, “यूक्रेन और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा गारंटी, अमेरिका से हमारे लिए आर्टिकल 5 जैसी गारंटी, और यूरोपीय सहयोगियों के साथ-साथ अन्य देशों – कनाडा, जापान – से सुरक्षा गारंटी, एक और रूसी हमले को रोकने का एक मौका है।” उन्होंने कहा, “ये सुरक्षा गारंटी रूसी आक्रामकता की एक और लहर को रोकने का एक मौका है।” रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लंबे समय से कहते रहे हैं कि यूक्रेन की NATO में शामिल होने की इच्छा रूसी सुरक्षा के लिए खतरा है।

    युद्धविराम को लेकर अमेरिका ने क्या कहा

    जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन, यूरोपीय संघ और अमेरिका एक 28-पॉइंट प्लान की समीक्षा कर रहे थे, जिससे युद्धविराम हो सकता है, हालांकि उन्होंने दोहराया कि कीव रूस के साथ सीधी बातचीत नहीं कर रहा है। ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा कि “काफी प्रगति हुई” जब वह और अमेरिकी राष्ट्रपति के दामाद, जेरेड कुशनर, रविवार को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में ज़ेलेंस्की से मिले। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि नई सुरक्षा गारंटी कानूनी रूप से बाध्यकारी होनी चाहिए और अमेरिकी सरकार द्वारा समर्थित होनी चाहिए।

    नई सुरक्षा गारंटी का संभावित स्वरूप क्या होगा?

    अभी चर्चा में चल रही सुरक्षा गारंटी NATO के आर्टिकल 5 से कम होंगी – जिसका मतलब है कि एक पर हमला सभी पर हमला नहीं होगा। NATO में शामिल होने के बजाय, यूक्रेन को अमेरिका और प्रमुख यूरोपीय शक्तियों से खास गारंटी मिलेंगी – जो द्विपक्षीय या बहुपक्षीय संधियों में तय होंगी। ये गारंटी शायद पार्टनर्स को यह पक्का करने के लिए बाध्य करेंगी कि अगर यूक्रेन पर फिर से हमला होता है, तो उसे तुरंत और ठोस मदद मिले, जिसमें मिलिट्री सहायता, इंटेलिजेंस शेयरिंग, हथियारों की सप्लाई, प्रतिबंध और वित्तीय सहायता शामिल है। हालांकि, आर्टिकल 5 के उलट, ये गारंटी अपने आप सामूहिक रक्षा को शुरू नहीं करेंगी। हर गारंटी देने वाले के दायित्व अलग-अलग तय किए जाएंगे, शायद शर्तों के साथ, और NATO के इंटीग्रेटेड कमांड स्ट्रक्चर के बिना।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।