लोगों को रोबोट से बात करने में आ रहा मजा
ADAM रोबाट ना सिर्फ बारटेंडर के तौर पर लोगों को शराब देने का काम कर रहा था, बल्कि लोगों को इससे बात करने में भी मजा आ रहा था। यह कर्मचारियों की कमी को पूरा कर सकता है। Richtech Robotics के प्रेसिडेंट Richtech Robotics का कहना है कि हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री को कर्मचारियों की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है और ADAM इन जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हमारा नया तरीका है। NVIDIA के Isaac प्लेटफॉर्म की मदद से हमने एक ऐसा समाधान बनाया है , जो बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह लगातार एक जैसा काम करता है और सच कहूं तो, फैंस के लिए यादगार पल बनाता है। टी-मोबाइल एरिना में इसकी प्रतिक्रिया शानदार रही है। लोग ADAM के साथ बातचीत करना पसंद करते हैं।
ड्रिंक्स सर्व करना सिमुलेशन में सीखा
ADAM ने पहले एक वर्चुअल बार में ट्रेनिंग ली थी। Richtech ने NVIDIA Isaac Sim का इस्तेमाल किया, जो NVIDIA Omniverse पर बना एक ओपन-सोर्स रोबोटिक सिमुलेशन फ्रेमवर्क है। उन्होंने ADAM के वर्कस्टेशन का एक बहुत ही असली और फिजिकल रूप से सटीक सिमुलेशन बनाया, जिसमें कप, बर्तन और अलग-अलग तरह की लाइटिंग शामिल थी। टीम ने सिंथेटिक डेटा तैयार किया ताकि ADAM मुश्किल परिस्थितियों और चमक में भी चीजों को पहचानना सीख सके। saac Lab का उपयोग करके सिमुलेशन में ADAM के ड्रिंक डालने और शेक करने जैसे स्किल को बेहतर बनाया गया। इसके बाद रोबोट तैयार हुआ, जो सिर्फ निर्देशों का पालन नहीं करता, बल्कि सटीकता के साथ अपने आसपास के माहौल के अनुसार खुद को ढाल लेता है।
AI प्लेटफॉर्म पर चलता है एआई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ADAM, NVIDIA Jetson AGX Orin पर चलता है। यह एक पावरफुल एज AI प्लेटफॉर्म है। ADAM रियल-टाइम में कैमरे से ली गई फोटोज लेता है, चीजों को पहचानता है और वर्कस्पेस को सही ढंग से सेट करता है। ADAM के चीजों को समझने वाले सिस्टम को TAO Toolkit से बनाया गया है। यह उसे 40 मिलीसेकंड से भी कम समय में कप पहचानने, लिक्विड की मात्रा मापने और अपनी हरकतों को एडजस्ट करने की क्षमता देता है।















