हाल ही में ‘धुरंधर’ मिशन के बाद अब सनी देओल की दहाड़ भी पाकिस्तान में गूंजने के लिए तैयार है। आज 16 दिसंबर विजय दिवस के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। बता दें कि 16 दिसंबर 1971 इतिहास में उस दिन के तौर पर याद किया जाता है जब भारतीय सेना के शौर्य के आगे 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने घुटने टेक दिए थे।
देश के अलग-अलग शहरों में हुई स्क्रीनिंग
इस टीजर लॉन्च इवेंट को देश भर के अलग-अलग शहरों में रखा गया था और अलग-अलग जगहों पर इसकी स्क्रीनिंग की गई जिसमें दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, हैदराबाद जैसी जगहें शामिल हैं।
‘एक ऐसा पल जिसने देश के इतिहास को रचा’
टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था। पोस्ट में बताया गया था कि ‘बॉर्डर 2’ का टीजर 16 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे रिलीज किया जाएगा। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था, ‘एक ऐसा पल जिसने देश के इतिहास को रचा, अब नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा।’
मुकेश छाबड़ा ने लिखा- बॉर्डर से जुड़ी बचपन की कई यादें ताजा हो गईं
टीजर रिलीज से पहले ‘धुरंधर’ के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘आज बॉर्डर 2 का टीज़र रिलीज हो रहा है। इस ऐतिहासिक कहानी को बड़े पर्दे पर वापसी करते देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। बॉर्डर 2 पर काम करने में मुझे बहुत मजा आया और आज टीजर रिलीज होते ही बॉर्डर से जुड़ी बचपन की कई यादें ताजा हो गईं। बॉर्डर से बॉर्डर 2 तक निर्देशक अनुराग सिंह पा जी के लिए बहुत खुश हूं और हां, बाकी सभी के लिए भी, अहान, दिलजीत, वरुण, और सनी पा जी के लिए भी।’
पहली फिल्म ‘बॉर्डर’ की क्या थी कहानी
बताते चलें कि ‘बॉर्डर’ का पहला पार्ट हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान लोंगेवाला की ऐतिहासिक लड़ाई पर बेस्ड है, जिसमें 120 भारतीय सैनिकों (मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की लीडरशिप में) ने रात भर में पाकिस्तानी सेना की भारी टुकड़ी का बहादुरी से मुकाबला किया था। इसी के साथ भारतीय सैनिकों को परिवारों की कहानी और देश के लिए उनके बलिदान को देखकर लोग खूब भावुक हुए थे। इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था।
‘बॉर्डर 2’ की कास्ट
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की कास्ट की बात करें तो इसमें सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा इस फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, परमवीर चीमा जैसा तमाम अन्य कलाकार भी हैं।














