ट्रेलर अपने पहले फ्रेम से ही यह साफ कर देता है कि यह फिल्म कोई स्पाई एक्शन थ्रिलर नहीं, बल्कि अपने हल्के-फुल्के अंदाज, अजीब किरदारों और कॉमिक ट्विस्ट से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है। ट्रेलर देखकर इंटरनेट यूजर्स को इमरान खान और वीर दास की 2011 की फिल्म ‘देली बेली’ की भी याद आ गई है। कई लोग इसे ‘देली बेली 2’ बता रहे हैं।
यहां देखें, ‘हैप्पी पटेल’ का ट्रेलर
एक इम्परफेक्ट एजेंट, परफेक्ट मिशन और लाफ्टर डोज
‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस‘ वीर दास की फिल्म है। वह इसके डायरेक्टर, को-राइटर और को-प्रोड्यूसर तीनों हैं। वीर एक बेहतरीन स्टैंडअप कॉमेडियन हैं और उनका वही डार्क ह्यूमर इसमें भी दिखता है। कहानी एक ऐसे इम्परफेक्ट एजेंट की है, जिसे एक परफेक्ट मिशन पर इंडिया भेजा जाता है। एक ऐसा जासूस जो दुश्मनों को पीटता कम है, पिटता जाता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, मुसीबत उसके सिर माथे आ जाती है। अफरा-तफरी मचती है, और हैप्पी पटेल अब ‘मामा’ के निशाने पर है। ट्रेलर में गोलियों से ज्यादा गालियां हैं। लात-घूसों से ज्यादा थप्पड़ हैं, वो भी हैप्पी पटेल के लिए। ट्रेलर में आमिर खान और इमरान खान मजेदार लगे हैं। दोनों की झलक दिलचस्प लगती है। जबकि मोना सिंह भी चौंकाती हैं। मिथिला पालकर अपने बिंदास अंदाज में चार्म लेकर आती हैं।
लोग बोले- ये ‘देली बेली’ वाइब है, इमरान को देखना मजेदार
ट्रेलर रिलीज के बाद ही इस पर इंटरनेट यूजर्स और फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘ये हैप्पी पटेल कम, ओरी ज्यादा लग रहा है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘भाग डी के बोस… मुझे पता था ये होगा। ये तो देली बेली 2 है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘काफी साल बाद कुछ अलग देखने को मिला है। इमरान खान की 10 साल बाद वापसी मजेदार लग रही है।’ इसके अलावा कई यूजर्स ले लिखा है कि ट्रेलर से ‘देली बेली’ वाली वाइब आ रही है, मजेदार लग रही है।
आमिर खान के लुक और अंदाज की भी तारीफ
यूजर्स ने आमिर खान के लुक और उनके अंदाज की भी जमकर तारीफ की है। एक ने लिखा है, ‘2:18 पर आमिर खान का लुक देखने लायक है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट सच में परफेक्ट हैं। हर किरदार में मजेदार।’
‘हैप्पी पटेल’ की रिलीज डेट और कास्ट
‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का डायरेक्शन वीर दास और कवि शास्त्री ने किया है। जबकि इसकी कहानी वीर दास और अमोघ रणदिवे ने लिखी है। फिल्म में वीर दास के साथ मिथिला पालकर, मोना सिंह, शारिब हाशमी, सृष्टि तावड़े, इमरान खान और आमिर खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं। मेकर्स ने ट्रेलर के साथ ही रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। यह फिल्म अगले साल 16 जनवरी 2026 को सिनेमघरों में रिलीज होगी।














