• Entertainment
  • 3 Idiots की सीक्वल होगी ‘4 इडियट्स’ और चौथा एक्टर होगा तगड़ा सुपरस्टार! आमिर की ₹200 करोड़ी फिल्म पर बड़ा अपडेट

    आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ गई है। इसे लेकर लंबे समय से चर्चा थी कि फिल्म के टाइटल पर बात हो रही है और अब एक सूत्र ने पुष्टि की है कि फिल्ममेकर्स ने इसका टाइटल तय कर लिया है। जैसा कि पहले ही बताया


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 19, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ गई है। इसे लेकर लंबे समय से चर्चा थी कि फिल्म के टाइटल पर बात हो रही है और अब एक सूत्र ने पुष्टि की है कि फिल्ममेकर्स ने इसका टाइटल तय कर लिया है। जैसा कि पहले ही बताया था कि ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल आधिकारिक तौर पर बन रहा है, इसकी स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है और राजकुमार हिरानी के निर्देशन में 2026 में इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है।

    अब पिंकविला के एक सूत्र ने बताया, ‘फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और इसका टाइटल है 4 इडियट्स। हालांकि, यह टाइटल अभी बदला जा सकता है, मेकर्स इस फ्रेंचाइजी को इसकी पुरानी तिकड़ी से आगे बढ़ाने के लिए एक सुपरस्टार की तलाश में हैं। निर्माता चौथे इडियट की खोज में जुटे हैं, जो एक सुपरस्टार हो सकता है।’

    ‘4 इडियट्स’ को लेकर अपडेट

    सूत्र ने आगे बताया, ‘लेखन का काम जारी है और टीम यह तय करने में लगी है कि यह और भी बड़ी और बेहतर हो और पहले पार्ट के अंत से आगे बढ़े। हालांकि, यह सिर्फ एक साधारण सिलसिला नहीं होगा, बल्कि इसमें नए एलिमेंट भी शामिल किए जाएंगे ताकि चौथे लीड स्टार को शामिल करना बेहतर साबित हो सके।’

    ‘4 इडियट्स’ की स्टारकास्ट

    जहां उम्मीद है कि आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर खान से 2009 की ब्लॉकबस्टर फिल्म से अपने रोल्स को दोहराएंगे वहीं चौथे इडियट को लेकर अटकलें जल्द ही सबके बीच आएंगी।

    ‘4 इडियट्स’ हो सकती है टाइटल

    ‘4 इडियट्स’ केवल एक अस्थायी टाइटल है और बाद में इसमें बदलाव हो भी सकता है और नहीं भी। फिर भी, चौथे एक्टर को लेकर बातें जोरों पर हैं, जो संभवतः एक सुपरस्टार हो सकता है।

    ‘3 इडियट्स’ बन गई कल्ट क्लासिक

    2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘3 इडियट्स’ एक कल्ट क्लासिक बन गई और इसने भारत की शिक्षा प्रणाली पर देशव्यापी बहस छेड़ दी। इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच दिया और उस समय बॉलीवुड के लिए नए मानक स्थापित किया। इसके सीक्वल का निर्देशन राजकुमार हिरानी करेंगे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।