कूपर कोनोली ने खेली तूफानी पारी
22 साल के कूपर कोनोली ने ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ 37 बॉल में 208.11 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद में 77 रन ठोके। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए। कोनोली ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी गजब छक्का लगाया। शाहीन इस मुकाबले में भी फेल रहे। अफरीदी ने 12.20 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 49 रन खर्च किए। शाहीन अफरीदी ने फिन एलन को आउट किया था।
कूपर कोनोली का आईपीएल 2026 डेब्यू सीजन होगा। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 1 टेस्ट, 8 वनडे और 6 टी20 मुकाबले खेले हैं। कोनोली पंजाब किंग्स के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।
फिन एलन ने खेली 79 रन की पारी
पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए ओपनिंग करने आए न्यूजीलैंड के फिन एलन ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली। एलन ने 38 बॉल में 207.89 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 79 रन बनाए। एलन ने अपनी पारी में 8 छक्के और 3 चौके लगाए थे। बता दें कि एलन को आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था।














