मुनव्वर फारूकी ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, ‘बांग्लादेश से आ रहे भयानक फुटेज और लिंचिंग के वीडियो देखकर मेरा मन दुखी हो जाता है और मैं इंसानियत पर सवाल उठाने लगता हूं। धर्म की रक्षा? ये लोग अमानवीय राक्षस हैं और दुनिया चुपचाप देख रही है। बोलो और दोषियों को फांसी दिलवाओ।’ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘अमानवीय। यह पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) की शिक्षा नहीं है। धर्म के नाम पर हत्या करना बंद करो…।’
मुनव्वर फारूकी का पोस्ट
घटना से हर तरफ आक्रोश
बता दें कि बांग्लादेश में हुई इस घटना से हर तरफ आक्रोश है। बताया जा रहा है कि ये घटना कार्यकर्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद फैली अशांति के बीच हुई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के बारे में कथित टिप्पणियों को लेकर एक हिंदू व्यक्ति पर भीड़ ने हमला कर दिया। कई मशहूर हस्तियों ने इस घटना के खिलाफ आवाज उठाई है, हिंसा की निंदा की है और न्याय की मांग की है।
इन सेलेब्स का दहल गया दिल
स्वरा भास्कर और देवोलीना भट्टाचार्जी, राजीव अदातिया और अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया पर इस घटना पर अपना सदमा व्यक्त किया। स्वरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘दिल दहला देने वाला और भयानक! बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हम कितनी क्रूर दुनिया में रहते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका भगवान अपने नाम पर हत्या करने का आदेश देता है, तो शुरुआत खुद से करें! शर्मनाक और भयावह।’















