अपनी छोटी बहन शीतल जोशी को विदाई देते हुए, एक्ट्रेस भावनाओं के भंवर में फंसी हुई थीं और लोगों को इसमें भी मस्ती सूझ रही है। इससे पहले एक्ट्रेस ने फैंस को खुद ही मेहंदी, हल्दी और शादी की झलकियां दिखाई थीं और अब उनकी बहन की विदाई की क्लिप लोगों को हंसा रही है, आखिर क्यों! हर किसी ने कमेंट सेक्शन को मीम से भर दिया है। लोगों को विदाई काफी फनी लग रही है और हर किसी ने हंसने वाले इमोजी बनाए हैं।
शिवांगी जोशी की बहन की शादी
शादी की फोटोज की बात करें तो तस्वीर में, शिवांगी दूल्हा-दुल्हन के लिए खुशी मनाती नजर आ रही हैं और दूसरी में, जब दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को माला पहनाते हैं तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। एक तस्वीर में, वह अपनी बहन के नए जीवन की शुरुआत करते समय अपने पिता को गले लगाती हैं।
बहन की शादी में जूता चुराई रस्म
कुछ तस्वीरों में भाई-बहनों के बीच की मस्ती भरी दोस्ती भी झलकती है, जब वे ‘जीजू की जूता छुपाई’ में हिस्सा लेते हैं। सबसे दिल को छू लेने वाली तस्वीरों में से एक में शिवांगी, उनके माता-पिता और नए कपल की खूबसूरत फोटो थी।
दुल्हन से भी सुंदर लगीं शिवांगी
दुल्हन के शाही लाल लहंगे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वहीं शिवांगी की ड्रेस भी किसी से कम नहीं थी। गुलाबी रंग में वह किसी राजकुमारी जैसी लग रही थीं। उनके खूबसूरत लहंगे-चोली पर बारीक कढ़ाई की गई थी, साथ ही उस पर मोतियों का सुंदर काम भी किया गया था। चटख गुलाबी रंग इसे बिखेर रहा था। उन्होंने इस लहंगे को मोतियों से जड़े ब्लाउज के साथ पहना था, जिसमें बोल्ड नेकलाइन और किनारों पर टैसल लगे थे। मैचिंग दुपट्टा उनके लुक को बढ़ा रहा था।














