सप्ताह के आरंभ में आपकी महत्वाकांझा को पंख लगेगी। ऐसा लगेगा जैसे लंबे समय से मन में पल रही योजनाओं को अब ठोस आकार मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में सुख की अनुभूति गहरी होगी। जीवनसाथी के साथ तालमेल बढ़ेगा और भावनात्मक निकटता का अनुभव होगा। आपकी आंतरिक क्षमता इस समय उभर कर सामने आएगी और आप स्वयं को अधिक सक्षम महसूस करेंगे। किसी भी विवाद में पड़ने से बचें नहीं तो मानसिक परेशानी का सामना करना होगा। महत्वाकांक्षाओं के पूर्ण होने की राह खुलेगी और व्यवसाय में लाभ से मन प्रसन्न होगा।
सप्ताह के मध्य में करियर से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपको राहत और उत्साह देगी। यह समय आगे बढ़ने का है पर यात्रा से बचना ही श्रेयस्कर होगा क्योंकि इस काल में अनावश्यक यात्रा हानि का कारण बन सकती है। किसी नकारात्मक परिस्थिति के टल जाने से मन हल्का होगा और भीतर एक कृतज्ञता का भाव जगेगा। बड़े खर्चों को फिलहाल टाल देना समझदारी होगी। अनुज या छोटे भाई बहन से जुड़ी कोई खबर आपको कुछ क्षणों के लिए तनाव में डाल सकती है। वहीं किसी करीबी से जुड़ी शुभ सूचना अंतर्मन में पुष्प खिला देगी और आपको फिर से संतुलन में ले आएगी। धन से जुड़े जोखिम इस सप्ताह विशेष सावधानी मांगते हैं।
सप्ताह के अंत में यश और कीर्ति में वृद्धि का योग बनता दिख रहा है। आपके परिचय का दायरा बढ़ सकता है और लोग आपकी बातों को अधिक गंभीरता से लेने लगेंगे। सफलता की भूमिका तैयार हो रही है पर यह सफलता धीरे धीरे आएगी अचानक नहीं। आर्थिक स्थिति न तो बहुत बिगड़ेगी और न ही चमत्कारी रूप से सुधरेगी पर फिर भी मन में एक हल्की सी बेचैनी रह सकती है। अधिकारियों से संबंध बेहतर होंगे और संवाद में सहजता आएगी। आपका आंतरिक कौशल निखरेगा और आप स्वयं को अधिक परिपक्व निर्णय लेते हुए पाएंगे। स्वास्थ्य इस समय नरम रह सकता है।
शुभ रंग- लाल
शुभ अंक- 1, 2















