• National
  • ‘मैरिटल रेप अपवाद’ अब खत्म किया जाना चाहिए, शशि थरूर ने बिहार की किस घटना पर फिर की ये मांग

    नई दिल्लीः सीनियर कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने सोमवार को बिहार से सामने आए एक बेहद चौंकाने वाले मामले पर गहरी चिंता जताई है। इस मामले में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के साथ अपने एक साथी के साथ मिलकर कथित रूप से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। थरूर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 22, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्लीः सीनियर कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने सोमवार को बिहार से सामने आए एक बेहद चौंकाने वाले मामले पर गहरी चिंता जताई है। इस मामले में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के साथ अपने एक साथी के साथ मिलकर कथित रूप से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। थरूर ने कहा कि इस घटना ने साफ कर दिया है कि भारतीय कानून में मौजूद ‘ मैरिटल रेप अपवाद ’ को अब खत्म किया जाना चाहिए। शशि थरूर ने कहा कि पटना का यह मामला दिखाता है कि मौजूदा कानून किस तरह पति को बेहद क्रूर परिस्थितियों में भी संरक्षण देता है।

    कानून के तहत पति रेप का आरोपी नहीं

    थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि मैरिटल रेप पर उनकी पहल का विरोध करने वालों को यह समझना चाहिए कि इस जघन्य अपराध का आरोपी सिर्फ इसलिए कैसे बच सकता है क्योंकि उसने पत्नी को छोड़ने के बाद तलाक लेने की जहमत तक नहीं उठाई। कानून के तहत वह रेप का आरोपी नहीं माना जा सकता, क्योंकि वह अब भी उसका पति है, जबकि उसकी दूसरी शादी खुद अवैध है। उन्होंने कहा कि यह मौजूदा दुष्कर्म कानून की बड़ी खामी को उजागर करता है और वैवाहिक दुष्कर्म अपवाद को खत्म किया जाना चाहिए।

    वो मामला जिसका जिक्र थरूर ने किया

    यह मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति और उसके दोस्त पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।पुलिस अधिकारी अनु कुमारी, सचिवालय एसडीपीओ-1 के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है, लेकिन वह फरार साथी को लेकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    दोस्त के साथ मिलकर पत्नी के साथ रेप किया

    पीड़िता के अनुसार, यह घटना 11 अगस्त 2024 की रात करीब 3:30 बजे की है। वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर में सो रही थी, तभी उसका अलग रह रहा पति ताला तोड़कर अपने एक दोस्त के साथ घर में घुस आया। महिला का आरोप है कि दोनों ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने यह भी बताया कि पति ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और विरोध करने पर घर में आग लगाने की धमकी दी। शोर मचाने पर दोनों आरोपी उसका मोबाइल फोन और 7,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

    पति ने दूसरी शादी कर ली थी

    पूछताछ में आरोपी पति ने कथित तौर पर स्वीकार किया है कि उसकी शादी करीब 10 साल पहले हुई थी, लेकिन कुछ वर्षों बाद रिश्ते खराब हो गए। इसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली। जब पहली पत्नी को इस बारे में पता चला और उसने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने कथित रूप से बदला लेने की नीयत से इस वारदात को अंजाम दिया। इस बीच, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।

    वैवाहिक दुष्कर्म अपवाद को हटाने की मांग

    गौरतलब है कि इसी महीने शशि थरूर ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) में संशोधन के लिए एक निजी विधेयक पेश किया था, जिसमें वैवाहिक दुष्कर्म अपवाद को हटाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा था कि शादी किसी महिला के सहमति देने या न देने के अधिकार को खत्म नहीं कर सकती। थरूर के मुताबिक, वैवाहिक दुष्कर्म को अपराध घोषित करना भारत की कानूनी व्यवस्था की तत्काल जरूरत है। भारत को ‘नो मीन्स नो’ से आगे बढ़कर ‘ओनली यस मीन्स यस’ की दिशा में कदम उठाना चाहिए और हर महिला को शादी के भीतर भी शारीरिक स्वायत्तता और सम्मान का मौलिक अधिकार मिलना चाहिए।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।