कितने मैच खेलेंगे गिल-अभिषेक, यह तय नहीं
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में कितने मैच खेलेंगे, यह अभी तय नहीं है। IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज की शुरुआत करनी है, जिसमें टी20 और वनडे मैच खेले जाएंगे। गिल भले ही टी20 टीम में शामिल नहीं हैं, लेकिन वनडे के लिए वे टीम इंडिया के कप्तान हैं। ऐसे में उनका वनडे सीरीज में खेलना तय है, जबकि अभिषेक और अर्शदीप टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉयड का अहम हिस्सा हैं। ऐसे में यह संभव है कि उन्हें चोट लगने के डर से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में सारे मैच खेलने से रोक दिया जाए।
मजबूत दिख रही है पंजाब की टीम
पंजाब की टीम कागजों पर बेहद मजबूत दिख रही है। गिल, अभिषेक और अर्शदीप के अलावा टीम में प्रभसिमरन सिंह, नमन धीर, अनमोलप्रीत सिंह, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह और हरप्रीत बरार शामिल हैं। ये ग्रुप बेहतरीन पावर-हिटर और ऑलराउंडर्स का मिला-जुला कॉम्बिनेशन है। टीम के लिए तेज गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह के अलावा गुरनूर बरार और कृष भगत संभालेंगे, जिन्होंने हालिया दिनों में बढ़िया खेल दिखाया है। अर्शदीप सिंह ने पंजाब के लिए 2024-25 सीजन में इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। पंजाब को विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) के पिछले सीजन में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ही हारकर बाहर होना पड़ा था। इस बार टीम इससे आगे बढ़ना चाहेगी।
यह है पंजाब का शेड्यूल
- 24 दिसंबर को जयपुर में पंजाब vs महाराष्ट्र
- 26 दिसंबर को जयपुर में पंजाब vs छत्तीसगढ़
- 29 दिसंबर को जयपुर में पंजाब vs उत्तराखंड
- 31 दिसंबर को जयपुर में पंजाब vs हिमाचल प्रदेश
- 3 जनवरी को जयपुर में पंजाब vs सिक्किम
- 6 जनवरी को जयपुर में पंजाब vs गोवा
- 8 जनवरी को जयपुर में पंजाब vs मुंबई
यह है पंजाब की टीम
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अर्शदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, सलिल अरोड़ा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, उदय सहारन, नमन धीर, जश्नप्रीत सिंह, गुरनूर बरार, हरप्रीत बरार, रघु शर्मा, कृष भगत, गौरव चौधरी और सुखदीप बाजवा।















