• Business
  • 174 रुपये के शेयर पर 125 का फायदा, खुलने से पहले ही आईपीओ का जीएमपी 70% पार

    नई दिल्ली: शेयर मार्केट में इस हफ्ते एसएमई आईपीओ छाए हुए हैं। ऐसा ही एक आईपीओ ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। यह तब है जब यह अभी तक बोली के लिए खुला ही नहीं है। इस आईपीओ का नाम ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (E to E Transportation Infrastructure Ltd) है। एसएमई


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 23, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: शेयर मार्केट में इस हफ्ते एसएमई आईपीओ छाए हुए हैं। ऐसा ही एक आईपीओ ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। यह तब है जब यह अभी तक बोली के लिए खुला ही नहीं है। इस आईपीओ का नाम ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (E to E Transportation Infrastructure Ltd) है। एसएमई सेगमेंट का यह आईपीओ शुक्रवार 26 दिसंबर को खुलेगा और 30 दिसंबर को बंद हो जाएगा। ग्रे मार्केट के मुताबिक यह लिस्टिंग पर निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दे सकता है।

    इस आईपीओ का इश्यू साइज 84.22 करोड़ रुपये है। यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। कंपनी 48 लाख नए शेयर जारी करेगी। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। प्राइस बैंड 164 से 174 रुपये के बीच है। इसकी लिस्टिंग 2 जनवरी 2026 को हो सकती है। एक लॉट में 800 शेयर हैं। रिटेल निवेशक को कम से कम दो लॉट बुक कराने होंगे। अधिकतम लॉट की संख्या भी दो ही है। इसके लिए 2,78,400 रुपये निवेश करने होंगे। अगर आईपीओ नहीं मिलता है तो उन्हें यह पैसा वापस कर दिया जाएगा।
    लिस्टिंग से पहले ही आईपीओ का जीएमपी आसमान पर, 67% से ज्यादा फायदे की उम्मीद

    ग्रे मार्केट में भाव आसमान पर

    इस कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। मंगलवार दोपहर 2 बजे आईपीओ प्राइस 174 रुपये के मुकाबले इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 125 रुपये था। यानी एक शेयर का भाव 299 रुपये पर था। इसके मुताबिक यह शेयर लिस्टिंग पर निवेशकों को करीब 72 फीसदी का मुनाफा दे सकता है। यानी अगर आपको एक लॉट भी मिल जाता है तो 2,78,400 रुपये के निवेश पर करीब 2 लाख रुपये का फायदा हो सकता है।

    क्या करती है कंपनी?

    ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की स्थापना साल 2010 में हुई थी। यह रेलवे के लिए सिस्टम इंटीग्रेशन और इंजीनियरिंग सॉल्यूशन देने वाली एक ISO 9001:2015 सर्टिफाइड कंपनी है। यह कंपनी सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशन (S&T), ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (OHE), ट्रैक प्रोजेक्ट्स, सिस्टम इंटीग्रेशन, प्राइवेट साइडिंग्स और इंजीनियरिंग डिजाइन और रिसर्च सेंटर (EDRC) जैसी सर्विस देती है। कंपनी रेल इंजीनियरिंग से जुड़े सभी काम करती है, जैसे डिजाइन बनाना, सामान खरीदना, लगाना और टेस्टिंग करना।

    कंपनी क्या करेगी रकम का?

    आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने विभिन्न कामों को पूरा करने के लिए करेगी। कंपनी 80 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने रोजमर्रा के खर्चों को पूरा करने के लिए करेगी। बाकी पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए करेगी।

    डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, आज़ाद हिन्द के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।