• Technology
  • चेन्‍नई के शख्‍स ने 1 साल में 1,06,398 रुपये के कंडोम खरीदे, Instamart ऐप पर ऑनलाइन शॉप‍िंंग ने चौंकाया

    How India Instamarted 2025 : क्‍व‍िक डिलिवरी प्‍लेटफॉर्म्‍स से शॉपिंग करना लोगों के लिए चुटकियों का खेल बन गया है। ब्‍ल‍िंकि‍ट हो, जेप्‍टो या फ‍िर स्‍व‍िगी का इंस्‍टामार्ट…तीनों ही ग्रॉसरी ऐप से लोग जमकर ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। Instamart ऐप पर ऑनलाइन शॉपिंग का चौंकाने वाला ट्रेंड देखने को मिला है। साल 2025 के


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 23, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    How India Instamarted 2025 : क्‍व‍िक डिलिवरी प्‍लेटफॉर्म्‍स से शॉपिंग करना लोगों के लिए चुटकियों का खेल बन गया है। ब्‍ल‍िंकि‍ट हो, जेप्‍टो या फ‍िर स्‍व‍िगी का इंस्‍टामार्ट…तीनों ही ग्रॉसरी ऐप से लोग जमकर ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। Instamart ऐप पर ऑनलाइन शॉपिंग का चौंकाने वाला ट्रेंड देखने को मिला है। साल 2025 के लिए जारी की गई रिपोर्ट से पता चलता है कि चेन्‍नई के एक यूजर ने पूरे साल सिर्फ कंडोम पर 1,06,398 रुपये खर्च कर दिए। यूजर ने पूरे साल 228 अलग-अलग ऑर्डर क‍िए। यानी हर महीने औसतन 19 ऑर्डर। बंगलूरू के एक शख्‍स ने साल भर में टिप में 68,600 रुपये दे दिए। कुछ और रोचक आंकड़े सामने आए हैं।

    पालतू जानवरों पर 2.41 लाख खर्च

    स्‍वि‍गी के ब्‍लॉगपोस्‍ट के अनुसार, इंस्‍टामार्ट पर होने वाली शॉपिंग में कंडोम पॉपुलर प्रोडक्‍ट रहा। हर 127 ऑर्डर में 1 ऑर्डर में कंडोम शामिल था। सितंबर में इसकी बिक्री 24 फीसदी बढ़ गई। यह कंडोम शॉपिंग का सबसे बड़ा महीना बना। इसके अलावा, मुंबई के एक यूजर ने शुगर-फ्री रेड बुल पर 16.3 लाख रुपये खर्च किए। चेन्नई के एक यूजर ने सिर्फ पालतू जानवरों के सामान पर 2.41 लाख रुपये खर्च किए।

    डिलिवरी पार्टनर्स को टिप देने में बंगलूरू आगे

    रिपोर्ट से पता चलता है कि बंगलूरू के एक यूजर ने डिलीवरी पार्टनर्स को 68,600 रुपये की टिप दी। चेन्‍नई में 59,505 रुपये की टिप दी गई। नोएडा के एक यूजर ने एक ही बार में ब्लूटूथ स्पीकर, SSD और रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर पर 2.69 लाख रुपये खर्च कर दिए। हैदराबाद के एक यूजर ने एक ही बार में 3 iPhone 17 खरीदे और कुल 4.3 लाख रुपये खर्च किए।

    सबसे छोटा ऑर्डर 10 रुपये का प्र‍िंटआउट

    रिपोर्ट के मुताबिक, वैलेंटाइन डे पर हर मिनट 666 गुलाब के ऑर्डर आए। रक्षाबंधन, फ्रेंडशिप डे और वैलेंटाइन डे को सबसे ज्‍यादा सेलिब्रेट किया गया, क्‍योंकि लोगों ने खूब गिफ्ट खरीदे। शॉपिंग में सबसे छोटा ऑर्डर 10 रुपये का प्रिंटआउट था, जिसे बंगलूरू के एक यूजर ने ऑर्डर किया। मुंबई के एक यूजर ने सिर्फ गोल्‍ड खरीदने पर 15.16 लाख रुपये खर्च किए। बंगलूरू के एक अकाउंट से 4.36 लाख रुपये के नूडल्‍स ऑर्डर किए गए। हैदराबाद के एक यूजर ने गुलाब पर 31 हजार रुपये से ज्‍यादा खर्च किए। नोएडा के एक यूजर ने 1343 प्रोटीन आइ‍टमों पर 2.8 लाख रुपये खर्च किए। यह ट्रेंड दिखाता है कि लोग क्‍व‍िक कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म्‍स पर जबरदस्‍त तरीके से शॉपिंग कर रहे हैं। साथ ही यह ट्रेंड लोगों की हैबिट भी दर्शाता है, जो अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए इन ऐप्‍स के आदी बनते जा रहे हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।