• Sports
  • 1 ओवर, 1 रन और 5 विकेट, इस अनजान गेंदबाज ने वो किया, जो T20I के इतिहास में कोई नहीं कर पाया

    बाली: इंडोनेशिया के क्रिकेटर गेडे प्रियनदाना ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का इतिहास पलट दिया है। प्रियनदाना का नाम महज 1 ओवर के कारण रिकॉर्ड बुक में ऐसी जगह दर्ज हो गया है, जहां बड़े-बड़े दिग्गज गेंदबाज भी नहीं पहुंच सके हैं। 28 साल के इस पार्टटाइम तेज गेंदबाज ने बाली में कंबोडिया के खिलाफ 1


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 23, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    बाली: इंडोनेशिया के क्रिकेटर गेडे प्रियनदाना ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का इतिहास पलट दिया है। प्रियनदाना का नाम महज 1 ओवर के कारण रिकॉर्ड बुक में ऐसी जगह दर्ज हो गया है, जहां बड़े-बड़े दिग्गज गेंदबाज भी नहीं पहुंच सके हैं। 28 साल के इस पार्टटाइम तेज गेंदबाज ने बाली में कंबोडिया के खिलाफ 1 ओवर में 1 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले प्रियनदाना पहले गेंदबाज बन गए हैं। एक ओवर में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड उनसे पहले आज तक पुरुष क्रिकेट तो दूर महिला क्रिकेट में भी कोई गेंदबाज नहीं बना पाया है। इससे पहले एक ओवर में 4 विकेट लेने का कारनामा इंटरनेशनल क्रिकेट में कई गेंदबाजों ने किया है, लेकिन 5 विकेट तक कोई भी नहीं पहुंच सका है। गेडे प्रियनदाना की इस गेंदबाजी की बदौलत इंडोनेशिया ने यह मैच 60 रन से जीत लिया है।

    स्कोर में 1 रन जुड़ा और ऑलआउट हो गई पूरी टीम

    इंडोनेशिया ने बाली में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें ओपनिंग बल्लेबाज व विकेटकीपर धर्मा केसुमा 110 रन बनाकर नॉटआउट वापस लौटे। टारगेट का पीछा करते हुए कंबोडिया ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन बना लिए थे। इसके बाद कप्तान ने गेडे प्रियनदाना को गेंद थमा दी। इंडोनेशिया के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले प्रियनदाना आज 6 रन बनाकर ही आउट हो गए थे, लेकिन गेंद मिलने पर उन्होंने कहर बरपा दिया। गेडे ने पहली तीन गेंद पर शाह अबरार हुसैन, निर्मलजीत सिंह और चानथोयून रथानक को आउट करके हैट्रिक लगाई। इसेक बाद एक गेंद खाली गई। फिर उन्होंने मोंगदारा सोक और पेल वेन्नक को आउट कर दिया। कंबोडिया की पूरी टीम स्कोर में 1 रन जुड़ने के साथ ही 107 रन पर ऑलआउट हो गई। गेडे की गेंद पर इकलौता रन वाइड से बना।

    T20I में एक ओवर में 4 या ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

    • गेडे प्रियनदाना (इंडोनेशिया) ने कंबोडिया के खिलाफ 2025 में 5 विकेट लिए
    • लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में 4 विकेट लिए
    • राशिद खान (अफगानिस्तान) ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में 4 विकेट लिए
    • कर्टिस कैंफर (आयरलैंड) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 2022 में 4 विकेट लिए
    • जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) ने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में 4 विकेट लिए

    बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद POTM नहीं

    हैरानी की बात ये रही कि ऐसी रिकॉर्ड गेंदबाजी करने के बावजूद गेडे प्रियनदाना को प्लेयर ऑफ द मैच नहीं चुना गया। यह अवॉर्ड इंडोनेशिया के विकेटकीपर धर्मा केसुमा को दिया गया, जिन्होंने 68 गेंद पर नॉटआउट 110 रन की पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए थे। केसुमा की पारी ही इंडोनेशिया के लिए एंकर साबित हुई, क्योंकि उनके अलावा बाकी बल्लेबाजों में कोई भी 20 रन का स्कोर नहीं बना पाया।

    भारत के मिथुन घरेलू क्रिकेट में ले चुके ओवर में 5 विकेट

    प्रियनदाना भले ही इंटरनेशनल लेवल पर टी20 क्रिकेट में एक ओवर में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में यह कारनामा पहले भी दोहराया जा चुका है। बांग्लादेश के अल-अमीन हुसैन ने विक्ट्री डे टी20 कप में साल 2013-14 में यूसीबी बनाम बीसीबी इलेवन मैच के दौरान ऐसा किया था, जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिमन्यु मिथुन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20 के सेमीफाइनल में कर्नाटक की तरफ से एक ओवर में 5 विकेट चटकाए थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।