छत्तीसगढ़ में 2.12 करोड़ वोटर के नाम हटे
छत्तीसगढ़ में 2.12 करोड़ मतदाताओं में से 27.34 लाख मतदाताओं के नाम मसौदा मतदाता सूची से हटा दिए गए। छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 1,79,043 मतदाता एक से ज्यादा जगहों पर पंजीकृत पाए गए हैं जो कुल मतदाताओं का लगभग एक प्रतिशत है। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसआईआर के गणना चरण (जो चार नवंबर से 18 दिसंबर तक चला) के मुख्य नतीजे जारी किए।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस वर्ष 27 अक्टूबर तक राज्य में 2,12,30,737 मतदाताओं में से 1,84,95,920 (लगभग 87 प्रतिशत) ने 18 दिसंबर तक अपने गणना प्रपत्र जमा कराए हैं, जो एसआईआर के पहले चरण में व्यापक सहभागिता को दर्शाता है।
मध्य प्रदेश से 5.74 करोड़ लोगों के नाम कटे
मध्य प्रदेश में 5.74 करोड़ मतदाताओं में से 42.74 लाख लोगों के नाम मसौदा मतदाता सूची से हटा दिए गए। अंतिम मतदाता सूचियां 14 फरवरी को प्रकाशित की जाएंगी। जिन लोगों का नाम मसौदा मतदाता सूची से हटा दिया गया है, वे अब भी अपना नाम इसमें शामिल करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं और मतदाता पंजीकरण अधिकारी अंतिम निर्णय लेंगे।















