एक्टर शिवाजी ने वीडियो मैसेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने माफीनामे में कहा, ‘कल रात धंदोरा के प्री-रिलीज इवेंट में मैंने जो शब्द कहे, उसके लिए मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं। मेरा इरादा अच्छा था, लेकिन शब्दों का चुनाव गलत था।’
शिवाजी ने मांगी माफी, देखें वीडियो
शिवाजी ने किया था ये कॉमेंट
जानकारी के लिए बता दें कि 54 साल के एक्टर ने कहा था, ‘मैं सभी एक्ट्रेसेस से अनुरोध करता हूं कि वे ऐसे कपड़े न पहनें, जिससे शरीर रिवील होता हो। प्लीज साड़ी या ऐसे परिधान पहनें जो शरीर को पूरी तरह से ढकते हों। सुंदरता संपूर्ण पहनावे या साड़ी में होती है, न कि जिस्म दिखाने में।’
हो रही थी आलोचना
उनके इस बयान की कड़ी आलोचना हुई थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई। सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने भी पोस्ट करके उन्हें खूब लताड़ा था और माफी की मांग की थी। उन्होंने लिखा था, ‘वो एक्ट्रेसेस को बिना वजह सलाह देते हैं। वो खुद जींस और हुडी पहनते हैं। उन्हें सिर्फ धोती पहननी चाहिए और भारतीय संस्कृति का पालन करना चाहिए। महिलाओं के साथ जो बर्ताव होता है, वो हैरान करने वाला है।’














